जनता पागल हो गई है जो बीजेपी-शिवसेना को वोट दे रही है : अबू आजमी

कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि जनता पागल हो गई है जो बीजेपी-शिवसेना को वोट दे रही है, बाद में पछताएगी।

इसके साथ ही अबू आजमी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रस्सी जल गई लेकिन बल अभी तक नहीं गया।

कांग्रेस पर का तंज-

सपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अहंकार में जी रहे हैं, मुकुल वासनिक बार चलाने वाले उम्मीदवारों को टिकट दे रहे हैं।

पार्टी की उदासीनता और बड़े नेताओं का सूबे में प्रचार करने न आना हार की वजह रहेगी।

गुस्साए आजमी ने कहा कि जनता पागल हो गई है जो बीजेपी-शिवसेना को वोट दे रही है, बाद में पछताएगी।

अबू आजमी के भाग्य का फैसला आज-

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार अबू आजमी के भाग्य का फैसला होना है।

बता दें कि अबू सपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष भी है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश की कार्यकारिणी से शिवपाल का नाम कटा, समर्थकों को भी जगह नहीं

यह भी पढ़ें: अब डॉन अबु सलेम को सता रहा है ये डर…

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)