हम उनको पैर धोते देखते रहे और उन्होंने हमारी नौकरियां धो डालीं : अखिलेश यादव
ग़ाज़ियाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार भाजपा का खाता नहीं खुलने वाला है। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा ज़मीन का गठबंधन है, आम आदमी का गठबंधन है, गरीब का गठबंधन है। ये दिलों का गठबंधन है। आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी ने बिना भेदभाव के ग़ाज़ियाबाद में काम किया है तो वो सपा और बसपा ने किया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को गाज़ियाबाद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश बंसल के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि सेना के नाम पर राजनीति करने वाले लोग हैं भाजपा वाले। हर दिन एक जवान शहीद हो रहा है। भाजपा सरकार शहीदों की मदद करने में पूरी तरह असमर्थ रही है।
BJP पर जमकर साधा निशाना-
आगे कहा कि भाजपा ने नफरत फैलाकर देश को बाँटने का काम किया है। भाजपा आंकड़े छुपा रही है – चाहे वो बेरोज़गारी से जुड़े हों, किसानों की आत्महत्या से या फिर काले धन से। अगर वो हमें हवाई जहाज से जाने से रोक सकते हैं तो शराब वाले देश छोड़कर कैसे चले गए? अगर यादव-यादव रिश्तेदार हो सकते हैं तो मोदी-मोदी क्यों नहीं हो सकते? हर वर्ग को बीजेपी ने धोखा दिया।
इस दौरान भाजपा के संकल्प पत्र पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जब अपने पिछले दो संकल्प पत्रों पर काम नहीं किये तो हम तीसरे पर कैसे यकीन कर लें? सवालिया अंदाज में अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो करोड़ों नौकरियाँ कहाँ हैं? वो स्मार्ट सिटी कहाँ है ग़ाज़ियाबाद में?
पीएम मोदी को भी लिया आड़े हाथ-
प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘पहले चायवाला बनके आये थे और अब चौकीदार बनके आये हैं।’ उन्होंने कहा कि हम उनको टीवी पर पैर धोते देखते रह गए और उन्होंने हमारी नौकरियाँ धो डालीं।
यह भी पढ़ें: शिवपाल की पार्टी PSP का घोषणा पत्र जारी, किए ये बड़े ऐलान
यह भी पढ़ें: आजम का वार – रामपुर का चुनाव खतरनाक, मुझे मारने आए हैं…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)