साइना ने दी सिंधू को शिकस्त, तीसरी बार बनी चैंपियन
देश की दो दिग्गज शटलरों साइना नेहवाल और पीवी सिंधू के बीच बुधवार को रोमांच के चरम तक पहुंचे खिताबी मुकाबले में साइना ने बाजी मारी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू को 21-17, 27-25 से शिकस्त देकर तीसरी बार राष्ट्रीय चैंपियन बन गईं। साइना ने इससे पहले 2006 और 2007 में लगातार यह ट्रॉफी जीती थी।
also read : राहुल पर कांग्रेस को भरोसा नहीं तो जनता कैसे करे’ : स्मृति
वह दस साल बाद इस टूर्नामेंट में खेल रही थीं। दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी साइना की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सिंधू पर पहली, जबकि कुल दूसरी जीत है। यह दोनों इससे पहले दो बार आमने-सामने हुई थीं और एक-एक बार जीती थीं। 2014 में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में साइना तो इस साल इंडिया ओपन सुपर सीरीज में सिंधू ने बाजी मारी थी।
also read : राहुल : एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है…
सिंधू दो (2011 व 2013) बार यह ट्रॉफी जीत चुकी हैं
चार साल बाद इस चैंपियनशिप में खेल रहीं दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू दो (2011 व 2013) बार यह ट्रॉफी जीत चुकी हैं। पुरुषों के सिंगल्स वर्ग में टूर्नामेंट के दूसरी वरीय और विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने इस साल चार सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले शीर्ष वरीय और दुनिया के दूसरे नंबर के शटलर किदांबी श्रीकांत को 21-15,16-21, 21-7 से पराजित कर ट्रॉफी जीती। प्रणय ने 50 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में श्रीकांत को मात देकर इस सत्र का पांचवां खिताब जीतने से रोक दिया।
also read : मुजफ्फरनगर से चुनावी बिगुल फूंकेगें योगी
प्रणय ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम जीत लिया। श्रीकांत ने वापसी करते हुए दूसरा गेम जीता लेकिन निर्णायक गेम में प्रणय ने लगातार आठ अंक लेकर 9-1 की बढ़त बनाई, फिर इसे 13-3, 16-4 और 20-6 पहुंचने के बाद इसे 21-7 पर खत्म कर चैंपियन बन गए। श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलियन, इंडोनेशिया, डेनमार्क और फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं।
शेट्टी की जोड़ी को 15-21, 22-20, 25-23 से हराकर ट्रॉफी जीती
महिला डबल्स का खिताब शीर्ष वरीय एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी को 21-14, 21-14 से हराकर जीता। मिक्स्ड डबल्स में सात्विक साईराज रेड्डी और पोनप्पा जोड़ी प्रणव चोपड़ा और सिक्की की जोड़ी को 21-9, 20-22, 21-17 से हराकर चैंपियन बनी। पुरुष डबल्स में ओलंपियन मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने शीर्ष वरीय सात्विक और चिराग शेट्टी की जोड़ी को 15-21, 22-20, 25-23 से हराकर ट्रॉफी जीती।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)