क्रिकेट को अलविदा कर ‘बाहुबली’ बन गया इंग्लैंड का यह गेंदबाज, सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

0

क्रिस ट्रेमलेट ने 21 जून, 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड टीम की तरफ से अपना डेब्यू किया था. 6 फुट 7 इंच लंबे और दुबले-पतले शरीर वाले क्रिस ट्रेमलेट ने इंग्लैंड टीम में अपनी जगह तेज गेंदबाज के रूप में बनाई. 10 साल क्रिकेट को देने के बाद साल 2015 में क्रिस ट्रेमलेट ने सन्यास की घोषणा कर दी थी. इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद क्रिस ने बॉडी फिटनेस की तरफ अपना ध्यान देना शुरू किया और आज वो किसी ‘बाहुबली’ से कम नहीं दिखाई देते हैं.

दरअसल, क्रिस ट्रेमलेट खुद को एक फ़िटनेस लवर बताते हैं और आज भी कई घंटो जिम में बितातें है. 41 वर्ष की उम्र में भी क्रिस ट्रेमलेट पूरी तरह फिट नजर आते हैं, उनकी ये शानदार बॉडी देख लोग उनकी तुलना डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलरों से करने लगते हैं. यही वजह है कि मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस खिलाड़ी के दीवाने हैं.

बता दें पिछले साल हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक मैच के दौरान क्रीज पर ही क्रिस के बाइसेप्स से अपनी तुलना करने लगे थे. उस समय वो क्रिस के सामने किसी छोटे बच्चे की तरह दिखाई दे रहे थे. दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट इस समय भारत में हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज में खेल रहे हैं. जहां वो इंग्लैंड लीजेंड्स टीम का हिस्सा हैं. साथ ही वो अपनी शानदार बॉडी से भी सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं.

पिछले साल 2021 रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान क्रिस ट्रेमलेट ने सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर अपने कैप्शन में लिखा था ‘मैं 47 साल की उम्र में सचिन जैसा दिखूं तो मुझे खुशी होगी’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More