#RunForUnity में बोले स्वतंत्र देव सिंह, सरदार पटेल ने पूरा किया अखंड भारत का सपना
पूरा देश सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद कर रहा है। गुरुवार को उनकी सरदार पटेल की 144 वीं जयंती पर देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां लखनऊ में दौड़ लगाई वहीं पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रन फॉर यूनिटी में भाग लेने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे।
कार्यकर्ताओं के साथ लगाई दौड़-
सरदार पटेल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अगर पटेल जिंदा होते तो कश्मीर समस्या का समाधान बहुत पहले हो गया होता।
स्वतंत्रदेव सिंह ने सबसे पहले मलदहिया स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दौड़ लगाई।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की वजह से ही अखंड भारत का सपना पूरा हो पाया है।
अगर वो नहीं रहते तो देश की सभी रियासतें कभी एक सूत्र में नहीं पीरो पाती।
उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य रहा कि कुछ लोगों ने जान बूझकर उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोका।
अगर पटेल पीएम बन गए होते तो कश्मीर की समस्या पैदा ही नहीं होती।
पीएम मोदी की की प्रशंसा-
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के सपने को पूरा करने में जुटे हैं।
आज देश के मजबूत हाथों में है।
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराया है।
पिछले पांच सालों से मोदी सरकार सरदार पटेल की जयंती पर रन फ़ॉर फ़ॉर यूनिटी का आयोजन करती है।
इसमें केंद्र सरकार के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मंत्री और नेता सड़कों पर उतरते हैं और दौड़ लगाते हैं।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पर लिया गया निर्णय सरदार पटेल से प्रेरित है : पीएम मोदी
यह भी पढ़ें: बोले अमित शाह – देश की एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं था अनुच्छेद 370