रुद्राक्ष की माला को सिपाही ने जूते से रौंदा, वायरल हुई फोटो तो एक्शन में आये एसएसपी

0

महाशिवरात्रि पर ज़ब पूरा देश भगवान शिव की आराधना कर रहा था, तभी एक पुलिस वाला भगवान को प्रिय रुद्राक्ष की मालाओं को अपने जूते से रौद रहा था। ये सब कुछ हुआ भोले की नगरी काशी में।

सोशल मीडिया में वर्दीवाले की शर्मनाक तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी अमित पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।

महिला मांगती रही रहम की भीख-

constable photo viral

गोदौलिया क्षेत्र में दूध शेट्टी के पास महाशिवरात्रि के दिन चादर बिछाकर एक महिला रुद्राक्ष माला के साथ ही पूजा की अन्य सामग्री बेच रही थी। इसी बीच दशाश्वमेध थाने में तैनात सिपाही सुधीर कुमार सिंह पहुंचा।

कुछ देर में ही उसने महिला के सामान को हटाने लगा। यही नहीं उसने रुद्राक्ष की माला को अपने पैरों से रौद दिया। दरअसल महाशिवरात्रि पर अत्यधिक भीड़ के चलते पुलिस फुटपाथ पर दुकान चलाने वालों को दे रही थी। इसी क्रम में सिपाही ने महिला से सामान हटाने को कहा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर-

constable photo viral

महिला की हीलाहवाली करना सिपाही को नागवार गुजरा। इसके बाद उसने जो किया वो बेहद शर्मनाक रहा। कुछ देर में ही सिपाही की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। बात एसएसपी तक पहुंची तो उन्होंने कार्रवाई करने में तनिक भी देरी नहीं की।

एसएसपी ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर करने का फरमान सुनाया। सवाल ये है कि एक तरफ पुलिस के आलाधिकारी पब्लिक फ्रेंडली बनने की कोशिश कर रहे हैं, दूसरी ओर उन्हीं के महकमे के कर्मचारी जनता से बदसलूकी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘दीदी vs दादा’: सौरभ न मिथुन सिर्फ ‘मोदी दादा’

यह भी पढ़ें: शहर-ए-बनारस में दिखा गंगा-जमुनी तहज़ीब का अनूठा नज़ारा, शिवभक्तों पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल 

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More