विशेष श्रमिक ट्रेनें पूरी क्षमता से चलेंगी, सिर्फ 3 स्थानों पर रुकेंगी

इससे पहले इन ट्रेनों का अपने रूट पर एक भी स्टॉप नहीं था

0
नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने सोमवार को कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए अब अपने रूट Route पर तीन ठहराव पर रुकेंगी और पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। एक दिन पहले ही रेलवे ने घोषणा कर कहा था कि नई दिल्ली से कई शहरों में 12 मई से 15 जोड़ी वातानुकूलित ट्रेन चलाई जाएंगी।

इससे पहले एक भी स्टॉप नहीं था

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के टर्मिनेटिंग स्टेशन के अलावा Route पर तीन स्टॉपेज होंगे। इससे पहले इन ट्रेनों का अपने Route पर एक भी स्टॉप नहीं था और अंतिम गंतव्य स्टेशनों पर ही इन्हें रुकना था।”

उन्होंने कहा, “श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1 हजार 200 से उलट अब 1 हजार 700 यात्री यात्रा कर सकेंगे। पहले कम यात्रियों को ही Route पर ले जाने की इजाजत थी।”

आंशिक रूप से पुन: आरंभ होने के मद्देनजर निर्णय

12 मई से ट्रेन सेवाओं के आंशिक रूप से पुन: आरंभ होने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के चलते भारतीय रेलवे ने 25 मार्च से पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को निलंबित कर दिया। हालांकि, फंसे हुए प्रवासियों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए 1 मई से स्पेशल श्रमिक ट्रेनों को कुछ Route पर चलाने की शुरूआत की है।

4.7 लाख लोगों को पहुंचाया गया

रेलवे के माध्यम से सोमवार सुबह 10 बजे तक 468 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है और कई राज्यों में 4.7 लाख से अधिक लोगों को पहुंचाया गया है।

अधिकारी ने कहा कि कुल संचालित हुई ट्रेनों में से 363 अपने गंतव्य तक पहुंच गई हैं और 105 ट्रेनें अपने Route पर हैं।

तमाम जगहों पर श्रमिक भेजे गये

इन 363 ट्रेनों को आंध्र प्रदेश (1), बिहार (100), हिमाचल प्रदेश (1), झारखंड (22), मध्य प्रदेश (30), महाराष्ट्र (3), ओडिशा (25), राजस्थान (4), तेलंगाना (2), उत्तर प्रदेश (172), पश्चिम बंगाल (2) और तमिलनाडु (1) भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में तिरुचिरापल्ली, टिटलागढ़, बरौनी, खंडवा, जगन्नाथपुर, खुर्दा रोड, प्रयागराज, छपरा, बलिया, गया, पूर्णिया, वाराणसी, दरभंगा, गोरखपुर, लखनऊ, जौनपुर, हटिया, बस्ती, कटिहार, दानापुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा व अन्य शहरों में प्रवासियों को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेनों में हुई प्रसव पीड़ा, फिर ऐसे दिया बच्चों को जन्म!

यह भी पढ़ें: ज शाम 4 बजे से इन शहरों के लिए मिलेंगे ट्रेन के टिकट

यह भी पढ़ें: वाकई ! इस चमत्कार को नमस्कार है !

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More