तीसरी बार श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक (century) जमाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने दूसरे वन-डे में 153 गेंदों में 13 चौको और 12 छक्को की मदद से 208* रन बनाए। ‘हिटमैन’ की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Also Read: राहुल का इंटरव्यू दिखाने वाले चैनलों के खिलाफ FIR का आदेश
विश्व में दोहरे शतक के एकलौते बल्लेबाज
रोहित शर्मा विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वन-डे में तीन दोहरे शतक जमाए हो। इसके अलावा चार बल्लेबाज वन-डे में दोहरा शतक जमाने में कामयाब हुए, लेकिन कोई भी दूसरा शतक नहीं जमा पाया। बहरहाल, रोहित की इस धमाकेदार पारी से पूरा क्रिकेट जगत खुश हैं। रोहित को सोशल मीडिया पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत विश्व के दिग्गज क्रिकेटरों ने बधाई दी। चलिए गौर करते हैं की रोहित को किस प्रकार बधाई दी गई।
अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में जड़ा था दोहरा शतक
रोहित शर्मा ने पहली बार साल 2013 में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक ज़ड़ा था। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 नवंबर को खेले गए इस मैच में रोहित ने 13 चौकों और 16 छक्कों की मदद से सिर्फ 158 गेंदों में 209 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.28 रहा। इस मैच में भारत ने 6 विकेट खोकर 383 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम 326 रनों पर ही ढेर हो गई थी।