सुल्तानपुर की ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने वाला मुठभेड़ में ढेर, एसटीएफ को मिली कामयाबी

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स नामक दुकान में दिन दहाड़े डकैती डालने वाला एक लाख रूपये का इनामी मंगेश यादव एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया.

0

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स नामक दुकान में दिन दहाड़े डकैती डालने वाला एक लाख रूपये का इनामी मंगेश यादव एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया. एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम के साथ सुल्तानपुर के कोतवाली देहात के मिसिरपुर पुरैना इलाके में यह मुठभेड़ हुई.
जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर में घायल मंगेश को सीएचसी भधइयां में इलाज के लिए भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस को मौके से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, एक बाइक और लूटे गए जेवर बरामद हुए हैं. मारा गया बदमाश मंगेश यादव मूल रूप से जौनपुर के बक्शा क्षेत्र का निवासी था और उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज थे. बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती डाली गई थी. इस वारदात में मंगेश यादव भी शामिल था. इससे पहले पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों को भी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था.

एक लाख था इनाम, डेढ़ करोड़ की डकैती

बता दें कि बुधवार रात एडीजी लखनऊ ज़ोन एसबी शिरोडकर ने इस बदमाश पर इनाम बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया था. सुल्तानपुर देहात कोतवाली और पुलिस इन सभी फरार चल रहे इनामिया बदमाशों की तलाश में जुटी थीं.

Also Read- वाराणसी बना पूर्वांचल का टॉप धार्मिक व टूरिस्ट डेस्टिनेशन, आसपास के जिलों को भी हो रहा फायदा

गुरुवार की भोर सुल्तानपुर देहात कोतवाली के मिसिरपुर पुरैना गांव के पास एसटीएफ के साथ पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी, घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Police Encounter: क्या होता है पुलिस एनकाउंटर और क्या हैं नियम? जानें जरूरी तथ्य | atiq ahmed murder important facts about police encounter rules in india - Hindi Oneindia

तीन पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में

गौरतलब है कि 28 अगस्त को बदमाशों ने सुल्तानपुर के भारत ज्वेलर्स के यहां डेढ़ करोड़ की डकैती डाली थी. वारदात के बाद से ही पुलिस और यूपी एसटीएफ मामले के खुलासे में लगे थे. मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से तीन बदमाशों की लोकेशन मिली. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी.

Also Read- वाराणसी: पांच सितंबर को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस, बीएचयू से क्या है नाता

तीनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में एडमिट करवाया गया. पुलिस के मुताबिक डकैती की वारदात में कुल पांच बदमाश शामिल थे. जिसमें से तीन गिरफ्तार हो चुके हैं और अब एक को एसटीएफ को मार गिराया. एक अन्य बदमाश ने पहले ही सरेंडर कर दिया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More