New Delhi : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है. जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक खंभे से जा टकराई. जिससे कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
घटना मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
सड़क हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस का कहना है कि, मरने वालों में दो लोग शामिल हैं, जिनमें से एक की पहचान 28 वर्षीय संदीप राय के रूप में हुई है, जो वेस्ट बंगाल का निवासी है तो वहीं दूसरा मृतक दीपक साहू जो कोरबा का निवासी बताया जा रहा है. इस घटना का कारण कुछ और नहीं बल्कि नशे की लत है. इतना ही नहीं ये हादसा इतना भयानक था कि, कार पूरी तरीके से चकना-चूर हो गई.
यह भी पढ़ें: UP Budget 2025: यूपी बजट में योगी सरकार ने खोला खजाना, धार्मिक स्थलों को दिया बढ़ावा
नशे ने ले ली दो की जान
दरअसल, नशे में दोनों युवक इस कदर चूर थे कि कार चला रहे नशेबाज युवक ने कार की स्पीड़ हद से ज्यादा बढ़ा रखी थी. जिसके चलते इन दोनों युवकों ने अपनी जान गंवा दी है. ये दोनों पेशे से एक फोटोग्राफर थे, जो नोएडा के शंकर नगर में किराए के मकान में रहकर अपना-गुजर बसर कर रहे थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.