UP Budget 2025: उत्तरप्रदेश में आज बजट पेश होने वाला है. जहां वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए योगी सरकार बजट पेश करेगी. ये बजट काफी दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि, ये बजट सर्वस्पर्शी होने वाला है. जिसमें किसानों, युवाओं, तहसील स्तर पर छोटे बस अड्डों को एक बड़ा तोहफा मिल सकता है. तो महिलाओं व बच्चों के लिए कुछ नया हो सकता है. हालांकि, आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बजट को पेश करने वाले हैं.
बजट पेशकश से पहले मंत्री सुरेश कुमार ने की पूजा-अर्चना
बजट पेश करने से पहले यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने आवास पर पूजा-पाठ किया. राज्य का बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ ने की. इस बजट में योगी सरकार लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की परियोजनाओं को जमी पर लेकर आएगी. ऐसे में ये माना जा रहा है कि, एक्सप्रेसवे को इस योजना से काफी धनराशि मिलने की उम्मीदे जताई जा रही है.
हालांकि, एक्सप्रेसवे का माध्यम से बचत यातायात करने वाले यात्रियों को एक बड़ी सुविधा मिलने के साथ-साथ समय की बचत होगी और प्रदेश में आर्थिक, कोराबारी गतिविधियों में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. यहीं कारण है कि, बजट पेश के दौरान चार नए एक्सप्रेसवे को लेकर एक बड़ी चर्चा की जा सकती है.
महिला सशक्तीकरण को मिलेगा बजट में खास महत्व
जानकारी के मुताबिक, महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने बजट पेशकश के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार एक बड़ा कदम उठा सकती है, ऐसे में ये आशा है कि, महिला सशक्तीकरण और महिला सुरक्षा के मद में भी बजट काफी अहम हो सकता है. जिसको लेकर हर महिला को यूपी सरकार से एक बड़ी उम्मीद है. वहीं दिन-रात खेतों में मेहनत करने वाले किसानों के लिए यूपी का ये बजट काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. क्योंकि, किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान का असर भी बजट में अच्छा-खासा देखने को मिल सकता है. जिसमे खेती करने से लेकर उसमें खर्चा का भी जिक्र किया जा सकता है.