UP Budget 2025: उत्तर-प्रदेश का बजट आज पेश हो गया है, जिस पर हर किसी की नजरें सुबह से टिकी हुई थी. यूपी की योगी सरकार ने अपने बजट में आम जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है. जहां 2025-2026 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये का बजट पेश किया गया है. जो 2024-2025 के बजट की तुलना में 9.8 प्रतिशत से भी अधिक है. इस बजट में शिक्षा पर जोर देते हुए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के संचालन के लिए 600 करोड़ रुपये की धनराशि की व्यवस्था की है.
मेधावी छात्राओं के लिए 400 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित
इस शिक्षा योजना के जरिए रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के अंन्तर्गत कॉलेज की मेधावी छात्राओं को स्कूटी दिए जाने के लिए 400 करोड़ रुपये की धनराशि योजना को प्रस्तावित किया गया है. वहीं, बजट में मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत 100 करोड़ रुपये की धनराशि देने की बात कही गई है. इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर जोर देते हुए सीएम योगी ने विन्ध्यांचल धाम मंडल में मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ की धनराशि को जारी किया है.
यह भी पढ़ें:UP Budget 2025:योगी सरकार ने किया आज बजट पेश, हुए कई बड़े ऐलान
सीएम योगी ने अपने मेगा बजट की पेशकश में आम जनता की जरूरतों पर काफी फोकस किया है. बता दें, इस बजट में अवस्थापना विकास के लिए 22 प्रतिशत, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि और सम्बद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत, चिकित्सा और स्वास्थ क्षेत्र में 6 प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए 4 प्रतिशत से लेकर संसाधनों को आवंटित किया गया हैं. बड़ी बात तो ये है कि, यूपी के इस मेगा बजट में पूँजीगत परिव्यय कुल बजट का लगभग 20.5 प्रतिशत है.
यूपी बजट में मिला धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
यूपी के बजट में योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 के साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों के विकास के लिए भी बजट पेशकश किया है. जैसे वाराणसी, अयोध्या, मथुरा और वृंदावन को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर काफी फोकस किया गया है. मतलब साफ है, सीएम योगी ने अपने 9वें बजट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए 100 करोड़ रुपए का बजट पेश दिया है.