पानी में आग लगता रवि किशन और रानी चटर्जी का हॉट डांस वीडियो
भोजपुरी गानों और फिल्मों को अब लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। इनके गानों को फैंस खूब पसंद करते है। इन दिनों रवि किशन और रानी चटर्जी का हॉट भोजपुरी गाना दर्शकों द्वारा यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा रहा है।
गाने के बोल हैं ‘रिमझिम बरसेला सावन’। यह गाना वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हो रहा है। इस भोजपुरी गाने को कल्पना ने गाया है जबकि इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और संगीत रजेश रजनिश ने दिया है।
सुपरहिट हैं रवि और रानी-
भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन इंडस्ट्री में नाम ही काफी है। इसकी वजह रवि किशन का बिहार ही नहीं बल्कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अपने काम और हुनर के बल पर पॉपुलर होना है।
रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री का एक टॉप ऐक्ट्रेस हैं। साल 2003 उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ से फिल्मों में अपना डेब्यू किया। 17 सालों में रानी ने अब तक भोजपुरी इंडस्ट्री में 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: डबल मीनिंग गानों के चक्कर में फंस चुकी हैं रानी चटर्जी!
यह भी पढ़ें: रवि और अंजना ने किया बारिश में खूब रोमांस, देखें बोल्ड वीडियो
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]