कल आयेगा यूपी बोर्ड का परिणाम, ऐसे देखें अपना रिजल्ट…

0

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम(Results) रविवार को आने वाले हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे रविवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर एक साथ जारी करेगा। हालांकि, पहले रिजल्ट(Results) अलग-अलग जारी करने की तैयारी थी लेकिन मूल्यांकन में देरी की वजह से रिजल्ट एक साथ जारी करने का निर्णय लिया गया है।

6 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुई थीं। इन परीक्षाओं में 66,37,018 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 36,55,691 और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 29,81,327 थी।

Also Read : सिविल सर्विस परीक्षा में UP के बेटे और बेटियों ने लहराया परचम

54 लाख परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार

परीक्षा शुरू होने से पहले ही करीब 80 हजार परीक्षार्थियों को बोर्ड की स्क्रूटनी में फर्जी और अमान्य प्रमाण पत्रों की वजह से बाहर कर दिया गया था। परीक्षा के दौरान 11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी, जिसके बाद अब करीब 54 लाख परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 जून 2017 को आया था। पिछले साल यानी 2017 में यूपी बोर्ड के हाई स्कूल का परिणाम 81.18 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 82.62 फीसदी रहा था, जो कि वर्ष 2016 के मुकाबले कम था।

ऐसे देखें रिजल्ट

बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर नतीजे जारी करेगा। छात्र-छात्राएं upmspresults.up.nic.in, indiaresults.com, examresults.net और results.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More