Republic Day: पीएम ने कुछ इस तरह से दी बधाई…

फ्रांस के राष्ट्रपति हैं मुख्य अतिथि-

0

Republic day 2024: आज पूरा देश अपना 75 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X ” पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय हिंद.

फ्रांस के राष्ट्रपति हैं मुख्य अतिथि-

आपको बता दें कि भारत में 26 जनवरी 1950 को पहली बार हमारा संविधान लागू हुआ था. इसको बनाने में 2 साल, 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था. खास बात यह है कि हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं.

पीएम नहीं फहराएंगे तिरंगा-

आपको बता दें कि पीएम मोदी इस बार लाल किले से झंडा नहीं फहराएंगे. देश भर में कई लोग इस बात को लेकर हमेशा संशय में रहते हैं कि इस खास दिन पर झंडा कौन फहराएगा. हम साफ कर देते हैं कि इस बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झंडारोहण करेंगी क्योंकि गणतत्र दिवस पर राष्ट्रपति और स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं.

शंख ध्वनि से होगी शुरुआत

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर 90 मिनट का खास कार्यक्रम होगा. इस बार ये समारोह कई मायनों में खास माना जा रहा है. परेड की शुरुआत मिलिट्री बैंड की बजाय शंख नगाड़े की ध्वनि से होगी. परेड महिला केंद्रित होगी, जिसकी शुरुआत 100 महिला कलाकार भारतीय वाद्ययंत्रों के साथ करेंगी.

छावनी में तब्दील दिल्ली

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं. कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में परेड को लेकर खास तैयारी की गई है जिसके चलते दिल्ली छावनी में तब्दील हो गई है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

Republic Day 2024: जानें कर्तव्य पथ पर ही क्यों होती है गणतंत्र दिवस परेड ?

दो दर्जन से अधिक झांकियां हैं शामिल

गणतंत्र दिवस परेड में इस साल कुल 30 झांकियां शामिल होंगी. इनमें 26 झांकियां विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों की होंगी. जबकि 4 झांकियां सेवा क्षेत्र से जुड़ी हैं. दिल्ली एवं पंजाब की झांकी इस बार परेड में नहीं होगी.

मेरा परिवार-मेरी पहचान है थीम

इस बार गणतंत्र दिवस की थीम ‘विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका’ है. परेड का रूट विजय चौक से शुरू होगा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा चौराहे से होते हुए लाल किले पर खत्म होगी . इस परेड की कुल दूरी लगभग 5 किलोमीटर की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More