Republic Day 2024: सीएम आवास में योगी ने फहराया तिरंगा…

संबोधन में कहा - ''देश का संविधान सर्वोपरि''

0

Republic Day 2024: आज हमारा देश गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सीएम आवास पर तिरंगा फहराया . इसके साथ ही सीएम योगी ने देश वासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी. इसके पश्चात सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि, ”यह हमारे देश का संविधान ही है, जिसकी वजह से हर नागरिक सरकार बनाने में भाग लेता है.”

इसके आगे सीएम योगी ने अपने संविधान की महानता बताते हुए कहा कि भारत का संविधान पिछले 74 वर्षों से जाति, वर्ग, संप्रदाय, क्षेत्र और अन्य विभिन्न सीमाओं को समाप्त करते हुए अपनी कसौटी पर खरा उतरा है. यह हमारे संविधान की महानता है कि विश्व में लोकतंत्र के रूप में अपने आप को स्थापित करने वाले तमाम देश जो स्वयं को आज की व्यवस्था के हिसाब से सबसे प्रगतिशील मानते हैं, उन देशों में महिलाओं को मताधिकार से लंबे समय तक वंचित रखा है. वहीं भारत ऐसा देश है जिसका संविधान लिंग, जाति, क्षेत्र और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करता है.”

भेदभाव से मुक्त है हमारा देश

 

इसके आगे सीएम योगी ने कहा है कि ”पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव वर्ष में आह्वान किया था कि अगले 25 सालों में एक व्यापक कार्ययोजना पर हमें आगे बढ़ना होगा. इन वर्षों में हम कैसा भारत चाहते हैं. देश में संविधान सर्वोपरि है. संविधान हमें एक ही बात के लिए आग्रही बनाता है कि हर काम देश के नाम हो. अगर हम देश के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान का भाव व्यक्त करते हैं तो हर व्यक्ति, जाति, मज़हब और संप्रदाय इस देश में ख़ुद से सुरक्षित महसूस करेगा. ”

Also Read: Republic Day 2024: जानें कर्तव्य पथ पर ही क्यों होती है गणतंत्र दिवस परेड ?

सीएम योगी ने एक्स पर दी बधाई

वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकांउट के माध्यम से भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. लिखा है कि,’प्रदेश वासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! यह राष्ट्रीय पर्व हमें अपने अमर सेनानियों के स्मरण के साथ ही ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना की सिद्धि हेतु प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है. आइए, ‘समर्थ-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए हम सभी संकल्पित हों!’

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More