खुशखबरी! 3000 रुपये से भी कम कीमत में 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में जियो
रिलायंस जिओ जल्द ही भारत में सबसे सस्ते 5G हैंडसेट्स लेकर आने वाला है। कंपनी 5G फोन को भारत में 5000 रुपये से कम में पेश कर सकती है।
बाद में फोन की कीमत में गिरावट कर इसे 2,500 रुपये से 3,000 रुपये तक किया जा सकता है। बता दें कि मौजूदा वक्त में भारत में 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये है।
क्या होंगें फीचर-
जिओ के 5G हैंडसेट्स बेसिक फीचर-स्मार्टफोन जैसे ही होने की उम्मीद है। लेकिन अभी भारत में रिलायंस जिओ कब 5G लेकर आएगी अभी ये स्पष्ट नहीं है। कंपनी ने अभी तक कोई टाइमलाइन नहीं बताया है।
लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जिओ के 5G फोन को अगले साल यानि 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिओ एंड्राइड बेस्ड 4G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है।
2G मुक्त भारत-
बता दें कि रिलायंस जिओ ने पहले ही 2G मुक्त भारत बनाने की बात कही थी। और कंपनी इसके तहत भारत के 20-30 करोड़ 2G मोबाइल फोन यूजर्स को टार्गेट करने की तैयारी कर रहे है।
यह भी पढ़ें: रिलायंस जिओ ने खरीदा RCom वायरलेस एसेट्स का कारोबार
यह भी पढ़ें: 132 देशों में फेसबुक मैसेंजर लाइट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]