Relationship Tips : आपका पार्टनर करता है प्यार या टाइम पास, इन हरकतों से करें पहचान ….

0

Relationship Tips :  रिलेशनशिप के दौर में प्रेम का जहां अस्तित्व जहां खत्म के बराबर है, लोग एक के बाद दूसरा और दूसरे के बाद तीसरे प्रेमिका – प्रेमी का चुनाव कर शादी कहीं और कर रहे हैं. वही आज भी कुछ लोग ऐसे है जो किसी को सच्चा प्य़ार करते हैं, उसके लिए वो कुछ भी कर जाने को तैयार भी रहते है. लेकिन बाद में फिर उनका पार्टनर ही उन्हें धोखा दे जाता है और ऐसे में धोखे से परेशान होकर कई बार लोग सुसाइड कर लेते हैं तो कई बार मेंटल ट्रामा से उन्हें गुजरना पड़ा है. ऐसे में जरूरी हो जाता है आप एक सही इंसान का चुनाव करें,लेकिन अब बड़ा सवाल है कैसे ?

ऐसे में परेशान होने की जरूरत नही है आज हम आपकी इस समस्या के हल को लेकर बात करने जा रहे है. हम आज आपको बताने जा रहे है कि, कैसे आप एक अच्छे इंसान का चुनाव कर सकते हैं तो आपको बता दें कि, यदि आप किसी के प्यार में है या फिर किसी की तरफ आकर्षित है तो इन पांच हरकतों से जान ले आपके लिए वो इंसान सही भी है या नहीं , कही वो आपके साथ बस टाइप पास ही तो नही कर रहा है. आइए जानते है वे पांच हरकतें ….

ऐसे करें ईमानदार पार्टनर का चुनाव

बातें शेयर करना

दो लोगों के बीच खुलकर बातचीत करना, अपनी भावनाओं और चिंताओं को साझा करना एक सुरक्षित रिश्ते की पहचान होता है, इसलिए यदि आपके रिलेशनशिप में ऐसा नहीं है तो आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार नहीं करता है.

भविष्य को लेकर चर्चा करना

फ्यूचर को लेकर बात करने में किसी को कोई परेशानी नहीं होती अगर वह अपने रिश्ते और प्रेमी को मूल्य देता है. वह अपने रिश्ते को ध्यान में रखते हुए अपनी सारी योजनाएं बनाता है, लेकिन जो व्यक्ति टाइम पास करने आता है, वह फ्यूचर लेकर बात करने से बचता है.

रिलेशनशिप में इमोशनल सपोर्ट जरूरी

सच्चे प्यार की निशानी है कि कपल एक-दूसरे को इमोशनल सपोर्ट करते हैं. यदि कभी मुश्किल समय आए तो साथ में मिलकर परिस्थितियों का सामना करते हैं. एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नहीं करते हैं. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अपने रिश्ते में इमोशनली अलग-थलग महसूस करे तो यह सबूत है कि वह एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में है।

आपके ऊपर शासन करना

यदि आपका पार्टनर हर चीज में आपसे अपनी बात मनवाता है तो, इससे साफ हो सकता है कि आपको पार्टनर आपसे सच्चा प्यार नहीं करता है. हेल्दी रिलेशनशिप दो तरफा होता है, जिसमें कपल मिलकर अपने रिश्ते के लिए प्रयास करते हैं.

Also Read : Relationship Tips : क्या आपके पिता से भी होते है मतभेद, तो अपने ये तरीके ….

एक दूसरे का ईमानदार होना

सच्चा प्यार करने वाले कपल कभी धोखा नहीं देते हैं,  यही कारण है कि दूसरे लड़के या लड़कियों से फ्लर्ट करने का आपका पार्टनर अच्छा संकेत नहीं है. इससे पता चलता है कि संबंध टाइमपास है या प्यार की कमी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More