कुछ लोग अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहते है। अपने रिलेशनशिप के बारे में दूसरों से बातें करने में उन्हें मजा आता है। लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो केवल पाटर्नर्स के बीच में ही रहनी चाहिए। तो आइए जानते हैं कि रिश्ते को लेकर वो कौन सी ऐसी बातें हैं जो आपको अपने पार्टनर के अलावा किसी के साथ भी शेयर करनी चाहिए।
लड़ाई-झगड़े-
जब हम उदास और दुखी होते हैं तो किसी से अपने दिल की बात करना चाहते हैं लेकिन अपनी नोकझोंक के बारे में अपने दोस्तों को बताना अच्छा आईडिया नहीं है। पूरी दुनिया के सामने आपकी लव लाइफ खुली किताब की तरह नहीं रखनी चाहिए।
पैसों से जुड़ी समस्या-
सिर्फ आपकी वजह से ही आपके दोस्त आपके पार्टनर की इज्जत कर सकते हैं। आप अपने अगर आपका पार्टनर आर्थिक समस्या झेल रहा है तो इस बारे में जाकर दोस्तों को बोलने की कोई जरूरत नहीं है।
पार्टनर की पर्सनल प्रॉब्लम्स-
अगर आपके पार्टनर के परिवार में कुछ बुरा हुआ है तो उस बात को अपने तक रखें। अगर उन्हें कहीं से ये खबर मिलती है कि आपने ये सूचना किसी से बांटी है तो वो फिर कभी आप पर भरोसा नहीं करेंगे।
पार्टनर का पूर्व रिलेशनशिप-
अपने पार्टनर के पुराने रिलेशनशिप के बारे में किसी अन्य के सामने बात ना करें। उन्हें आप पर विश्वास है तभी ये सारी बातें आपको पता चल पायी। अपने दोस्तों के साथ इसकी गॉसिपिंग करके उनका भरोसा ना तोड़ें।
पार्टनर की तुलना करना-
अपने पार्टनर की किसी से तुलना ना करें। सभी की जिंदगी में उतर चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन हेल्दी रिलेशनशिप में यह सही नहीं है कि आप अपने पार्टनर की तुलना किसी से भी करें।
यह भी पढ़ें: दोबारा रिलेशनशिप में पड़ने की सोच रहे हैं तो जरूर पढ़े
यह भी पढ़ें: लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला भी मांग सकती हैं भत्ता
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]