अंबाला में रिश्ते हुए तार-तार, मौत के घाट उतारा बड़े भाई ने छोटे का परिवार..
मां -बाप समेत की छः लोगों की हत्या, एक बच्ची जख्मी....
पंजाब के अंबाला से रिश्तों को तार- तार कर देने वाला एक दर्दनाक घटना सामने आई है. वहां जमीन के लालच में रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ने अपने माता समेत छोटे भाई के पूरे परिवार के छह सदस्यों को मौत की नींद सुला दिया. बताया जा रहा है कि दो एकड़ जमीन के लिए भाईयों में लंबे समय से विवाद चल रहा था. ऐसे में जमीन पाने को लेकर बड़े भाई भूषण पर ऐसा खुमार चढ़ा कि वो अपनों की जान लेने पर उतारू हो गया और उसने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दे डाला. इस हादसे की वजह से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.
क्या है पूरा मामला ?
यह पूरा मामला अंबाला के नारायणगढ़ के रतोर गांव का है, जहां बीते रात तकरीबन 10 बजे घर की बहू सोनिया खाना बना रही थी. उस दौरान सोनिया के बच्चे और उसके पति बाहर बिस्तर पर थे. तभी उसे घर के बाहर कुछ हलचल सुनाई दी. वह देखने के लिए किचन से बाहर निकली, वहां उसने जो देखा वह देख उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी. सोनिया के घर में उसके जेठ भूषण हाथ में कुल्हाड़ी लेकर एक के बाद परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतार रहा था.
इस सनक में भूषण ने अपनी मां, छोटे भाई और उसके तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया.इसके बाद उसने सोनिया पर भी हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया. हालांकि, इस घटना में पांच लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस हत्याकांड के दौरान वहां मौजूद भूषण के पिता किसी तरह घऱ से भाग खड़े हुए. उन्होंने बाहर निकलते ही पहले गांव वालों को और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी. हत्याकांड की जानकारी मिलने पर आनन फानन में पहुंची पुलिस ने आरोपित भूषण को मौके पर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही घटना में शामिल अन्य रिश्तेदारों समेत उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
हत्याकांड में मारे गए लोगों की हुए पहचान
रविवार को अंबाला के गांव में हुए हत्याकांड में मारे गए लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है. मृतकों में मां सुर्ती देवी (60 वर्ष), भाई हरीश ( 35 वर्ष), उसकी पत्नी सोनिया ( 32 वर्ष), (टारू (पांच वर्ष) और मंयत (पांच महीने) की हैं. वहीं हमले में जख्मी 7 साल की बेटी परी को पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. बताया गया कि आरोपित ने अपने परिजनों की हत्या करने के बाद शवों को जलाने का भी प्रयास किया था. बाद में मारे गए परिवार के छह सदस्यों की चिताएं एक साथ जलाई गई.
बंटवारे को लेकर शुरू हुआ था पूरा विवाद
आरोपित पूर्व फौजी चाहता था कि उसको दो एकड़ जमीन दी जाए. लेकिन मां-बाप छोटे भाई के साथ रहते थे. वहीं आरोपित के खिलाफ पहले भी केस दर्ज हुआ था और उसका व्यवहार भी अच्छा नहीं था. वह लड़ाकू प्रवृति का था और गांव में उसकी किसी से नहीं बनती थी.वह फिलहाल एनिमल अटेंडेंट के तौर पर काम करता था. दोनों भाइयों के बीच लगभग दो साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपित के परिवार में पत्नी के सिवाय कोई भी नहीं है. नारायणगढ़ थाना पुलिस ने घायल पिता ओम प्रकाश के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इसमें उसके बेटे भूषण, उसकी पत्नी पूनम, मक्खन, प्रिंस, दो साले टोनी, जोनी और साली बॉबी शामिल हैं.
एसपी ने दी ये जानकारी
इस प्रकरण की जांच कर रहे अंबाला के एसपी सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि, ”रविवार रात को 12.30 बजे हत्याकांड की सूचना मिली थी. आरोपितों ने हत्या के बाद शवों पर पेट्रोल भी छिड़क दिया था और आग लगा दी थी. घर से अधजले शव बरामद किए गए. सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.”