रीना की आने वाली फिल्म सच्ची घटनाओ आधारित
अभिनेत्री(Actress) रीना अग्रवाल की आने वाली फिल्म ‘देव देवाहारयात नाही’ वास्तविक घटना पर आधारित है। रीना को पिछली बार ‘अजिंथा’ और ‘झल्ला बोभाता’ जैसी मराठी फिल्मों में देखा गया था।
Also read : अनोखे गिफ्ट से रक्षाबंधन को बनाये खास
‘देव देवाहारयात नाही’ में रीना के साथ विक्रम गोखले और सुहासिनी मुले को भी मुख्य भूमिकाओं देखा जा सकता हैं।
मुख्य भूमिका में हैं रीना
रीना ने एक बयान में कहा, “मैं इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हूं। इसके बारे में मैं अधिक जानकारी नहीं दे सकती, लेकिन यह कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।
read more : तूफानी दौरे पर योगी, 75 जिलों का लेंगे जायजा
मराठी फिल्म जगत की अभिनेत्री ने कहा, “इस फिल्म की कहानी काफी भावुक है और इसकी शूटिंग के दौरान मैं काफी रोई भी। यह सच में हर किसी के दिल को छुएगी।”
‘बहन होगी तेरी’ मे राजकुमार राव के साथ नज़र आ चुकी हैं
रीना को पिछली बार बॉलीवुड फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ में राजकुमार राव और श्रुति हसन के साथ देखा गया था। उनका कहना है कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है। फिल्म को काफी सराहा गया था , खास कर रीना को उनके रोल के लिये के लियें काफी तारिफ मिली थी ।
Also read : पीने से पहले ‘चीयर्स’ बोलना जरूरी…
उन्होंने कहा, “इसने मुझे हिंदी फिल्म जगत में एक पहचान और मंच दिया। एक बेहतरीन अनुभव रहा। अच्छे कलाकारों के साथ काम करने से आप बहुत कुछ सीखते हो। मैंने फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी कुछ सीखा। इस फिल्म में काफी भावनात्मक सीन भी हैं रीना इन्हें करते वक्त काफी रोई भी ।
रीना को ‘क्या मस्त है लाइफ’ और ‘एजेंट राघव- क्राइम ब्रांच’ जैसे टेलीविजन शो में भी देखा जा चुका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)