Redmi की धमाकेदार सेल, नई सीरीज लॉन्च होते ही बिके लाखो फोन
रेडमी ने लेटेस्ट स्मार्टफोन की सीरीज लॉन्च की है. जिसमे रेडमी नोट 12 लाइनअप में रेडमी नोट 12 5G, नोट 12 प्रो 5G, नोट 12 प्रो+ 5G और रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन जैसे फोन शामिल हैं. रेडमी नोट 12 को पहली सेल में यूज़र्स की तरफ से कमाल का रिस्पांस मिला है. मात्र एक मिनट में ही इस सीरीज के 3.5 लाख फोन बिक गए. हालांकि, अभी ये रेडमी नोट 12 सीरीज के फोन सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुए हैं.
पिछले हफ्ते, रेडमी ने रेडमी नोट 12 लाइनअप का अनावरण करने के लिए चीन में एक लॉन्च इवेंट आयोजित किया. कंपनी ने 4 स्मार्टफोन रेडमी नोट 12 5G, रेडमी नोट 12 Pro 5G, रेडमी नोट 12 Pro+ 5G, और रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर की घोषणा की.
जानें फीचर्स…
रेडमी नोट 12 5G में 6.67-इंच OLED FHD + 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 Gen 1, 48-मेगापिक्सल डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी से लैस है. यह 13,635 रुपये में 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 14,776 रुपये में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 15,915 रुपये में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 18,194 रुपये में 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है.
रेडमी नोट 12 प्रो 5G व नोट 12 प्रो प्लस 5G: रेडमी नोट 12 प्रो और प्रो प्लस समान स्पेक्स पैक करते हैं. जैसे 6.67-इंच OLED FHD + 120Hz स्क्रीन, एक डाइमेंशन 1080 चिपसेट और 67W (नोट 12 प्रो)/120W (नोट 12 प्रो प्लस) चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी. नोट 12 प्रो में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX766 मुख्य कैमरा है, जबकि प्रो प्लस में 200-मेगापिक्सल का सैमसंग एचपीएक्स लेंस है.
रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर में 200 मेगापिक्सेल सैमसंग एचपीएक्स कैमरा और 210W चार्जिंग वाली प्रमुख विशेषताएं हैं. यह केवल 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है, जिसकी कीमत 2,399 युआन है.