Redmi ने लॉन्च किया 70 इंच का जबर्दस्त 4K Smart TV टीवी, कमाल के है फीचर्स
चीन की कंपनी शाओमी ने पहला Redmi ब्रैंडेड टीवी लॉन्च कर दिया है। 70 इंच की स्क्रीन, अल्ट्रा-थिन बेजल्स के साथ Redmi TV को लॉन्च किया गया है। रेडमी के इस टेलिविजन को आप दीवार में लगा सकते हैं या फिर अपनी सहूलियत के मुताबिक स्टैंड पर रख सकते हैं। Redmi का यह टेलिविजन 4K रेजॉलूशन, HDR सपॉर्ट, क्वॉड कोर प्रोसेसर और पैचवॉल इंटरफेस जैसे फीचर्स के साथ आया है।
करीब 38,000 रुपये है कीमत कम्मल के फीचर्स : टीवी में कंपनी 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 70 इंच का 4K डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 5000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ आता है। टीवी में दिए गए अल्ट्रा-नैरो बेजल्स इसके लुक को और प्रीमियम बना देते हैं। रेडमी के इस लेटेस्ट टीवी का स्क्रीन-टू-बॉडी 96% है और इसका व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री का है। इस टीवी में कंपनी 1.5जीबी रैम और 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। वहीं, प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वॉड-कोर कॉर्टेक्स ऑफर किया जा रहा है।
ओएस की बात करें तो यह ऐंड्रॉयड पर बेस्ड प्री-लोडेड MIUI TV पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में 20 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। इसमें ड्यूल एयर डक्ट दिए गए हैं, जो टीवी के ऑडियो बेस को बढ़ाने का काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में आपको 2.4Hz WiFi 802.11ac, दो HDMI, 2 USB, ईथरनेट, S/PDIF और AV इनपुट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।