30 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भारतीय डाक में भर्ती, ऐसे करें आवेदन
India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर नौकरी का पिटारा खोला है । इस अभियान के चलते संचार मंत्रालय के तहत भारत में 23 डाक सर्किलों में जीडीएस की कुल 30,041 रिक्तियों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। भारतीय डाक जीडीएस भर्ती 2023 की अधिसूचना के अनुसार, कोई भी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से 24 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 24 से 26 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी। इसके साथ आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।
also read : डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स के लिए पत्रकार सुमन पांडे व तजीन नाज का हुआ चयन, सीएम ने दी बधाई
आवेदन के लिए योग्यता
कोई भी ऐसा अभ्यार्थी जो भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो) में 10वीं उत्तीर्ण कर चुका हो । इसके साथ ही कम्प्यूटर की अच्छी जानकारी रखता हो और साइकिल चलानी आती हो । इसके साथ ही योग्य अभ्यार्थियों का चयन 10वीं क्लास के प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा ।
आवेदन के लिए आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार, आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकत 40 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंडो के हिसाब से आयु सीमा में छूट दी गयी है, जिसके लिए आवेदक को अधिसूचना पर ध्यान देना होगा ।
जीडीएस पद पर इतनी मिलेगा वेतन
ब्रांच पोस्ट मास्टर: 12,000-29,380 रुपये
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर : 10,000-24,470 रुपये
also read : 1800 से ज्यादा लोग होगे आजादी के जश्न में स्पेशल गेस्ट, जानें क्या हैं तैयारियां …
आवेदन के लिए आवेदन शुल्क
अधिसूचित सभी पदों के लिए आवेदकों द्वारा 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं सभी महिला आवेदकों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमन आवेदकों के लिए शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है।