सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल कई सरकारी विभागों, स्कूलों और कॉलेजों में बंपर वैकेंसी निकली है. उम्मीदवार संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में लेक्चरर के 124 पदों पर निकली भर्तियां, 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
पुलिस विभाग, बैंक और यूनिवर्सिटी और स्कूलों में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. दरअसल इन विभागों में बंपर वैकेंसी निकली हुई है. इनके नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कहां-कहां और किन-किन विभागों में नौकरियां निकली हैं.
को-ऑपरेटिव बैंक रिक्रूटमेंट
हिमाचल प्रदेश के को-ऑपरेटिव बैंक में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों के लिए HPSCB की ऑफिशियल वेबसाइट hpscb.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 149 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदो पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 जुलाई 2021 है.
हरियाणा पुलिस SI रिक्रूटमेंट
हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 465 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 19 जून 2021 से जारी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 जुलाई 2021 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जयपुर आर्मी पब्लिक स्कूल रिक्रूटमेंट
जयपुर के आर्मी पब्लिक स्कूल में टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए APS की ऑफिशियल वेबसाइट apsjaipur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. बता दे कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 58 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन की लास्ट डेट 28 जून 2021 है.
गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड रिक्रूटमेंट
गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए उम्मीदवार GETCO की ऑफिशियल वेबसाइट getcogujarat.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दक्षिण रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, हजारों पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)