दक्षिण रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, हजारों पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

दक्षिण रेलवे में हजारों पदों पर निकली भर्तियां

0

अगर आप रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस के हजारों पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार रेलवे के इन 3378 पदों पर आवेदन कर कर सकते हैं. दक्षिण रेलवे के अप्रेंटिस के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून है.

ये भी पढ़ें- पॉलिटेक्निक के छात्रों को राहत, अब केवल 30 दिन में पूरा कर सकेंगे 6 महीने का कोर्स

इतने पदों के लिए होगी भर्ती

रेलवे की चार वर्कशॉप में कुल 3378 पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा. कैरिज वर्क्स, पेरंबूर में 936 पद, गोल्डनरॉक वर्कशॉप में 756 पद, सिगनल एंड टेलीकॉम वर्कशॉप पोदनूर में 1686 पद खाली हैं, जिनके लिए ये भर्ती आयोजित की जा रही है.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है. 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास युवा इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो कुछ पदों पर यह 15 से 22 साल है. जबकि कुछ पदों के लिए उम्र सीमा 15 से 24 साल है. अप्रेंटिस के इन पदों के लिए 30 जून 2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं. 30 जून को शाम 5:00 बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव रहेगा. इससे पहले जो लोग आवेदन कर देंगे

आवेदन शुल्क

अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है. इसके अलावा SC-ST दिव्यांग और महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है.

ऐसे करें अप्लाई

योग्य उम्मीदवार सबसे पहले दक्षिण रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://sr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. यहां जाकर आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में 335 पदों पर भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More