एम्स पटना में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व ट्यूटर के 147 पदों निकली भर्ती …

0

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS पटना ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के 127 और ट्यूटर के 20 पदों भर्ती जारी की है। इस भर्ती को लेकर इच्छुक अभ्यर्थी 1 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इस भर्ती के लिए आवेदन जारी होने के 15 दिनों तक आवेदन किया जा सकता है।

आपकों बता दें कि,25 सितंबर 2023 को एम्स पटना भर्ती की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस हिसाब से अभ्यर्थी 10 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क जमा करा सकेंगे। अभ्यर्थी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आगे देखिए एम्स पटना भर्ती की प्रमुख आवेदन शर्तें-

आवेदन की प्रमुख तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 01-10-2023
आवेदन की अंतिम तिथि- (विज्ञापन प्रकाशित होने के 15 दिन तक)

रिक्तियों का ब्योरा:
कुल रिक्तियां- 147
सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड-I)- 127
ट्यूटर या क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर- 20

आवेदन योग्यता :
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों को बीएससी नर्सिंग पास होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए एम्स पटना की वेबसाइट देख सकते हैं।

आयु सीमा:
21 वर्ष से 35 वर्ष। ट्यूटर की अधिकतक आयु 50 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

also read : एलडीए में तैनात कंप्यूटर ऑपेरटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वीसी पर लगा आरोप 

वेतनमान:

सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पद पर नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को पे लेवल-8 का वेतन दिया जाएगा। इसमें 9,300 से 34,800 रुपए और ग्रेड पे 4,800 रुपए है।

आवेदन शुल्क :
सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए 1500 रुपए। एससी, एसटी व ईडब्ल्यूएस के लिए 1200 रुपए। दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं।

चयन प्रक्रिया :
सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पद पर योग्य अभ्यर्थियों का सेलेक्शन कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए होगा। लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट होगा। स्किल टेस्ट में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही योग्य माने जाएंगे। परीक्षा की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के लिए बुलाए जाएंगे। परीक्षा का पूरा सिलेबस प पैटर्न ऊपर दिए नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More