भाजपा की जीत से भारतीय शेयर बाजार मे रिकार्ड उछाल
Share Market: देश के पांच राज्यों में भाजपा की सरकार बनते ही लगातार आसमान छू रहे भारतीय शेयर( share) नये कीर्तमान रच रहे हैं. सेंसेक्स-निफ्टी( sensex-Nifty) हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. सोमवार को कारोबारी हफ्ते की शुरुआत एक नए रिकॉर्ड से हुई है. बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स पहली बार 70,000 के पार निकल गया है. वहीं, 50 शेयरों वाले निफ्टी ने भी पहली बार 21000 का आंकड़ा पार किया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 70,048.90 और निफ्टी ने 21019.50 का आंकड़ा छू लिया है. हालांकि, इसके बाद दोनों ही सूचकांकों में हल्की गिरावट हुई है.
पहली बार 70000 के पार NIFTY –
अंतिम समाचार मिलने तक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 21001 और सेंसेक्स 0.20 फीसदी बढ़कर 69,956 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर्स की बात करें तो सेंसेक्स पर अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील पांच सबसे ज्यादा कमाई कराने वाले शेयर दिख रहे हैं. टाटा स्टील को छोड़कर बाकी चार शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, टाटा स्टील भी 0.85 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले सप्ताह मॉनेटिरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा की थी. इस दौरान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 24 के लिए भारतीय जीडीपी की वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया था. इसके अलावा अगले साल तक महंगाई के भी काफी नीचे आने का अनुमान जताया है. आरबीआई ने रेपो रेट में लगातार 5वीं बार कोई बदलाव नहीं किया था. इससे संकेत साफ हैं कि आगे भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी.
Varanasi : फिर खाकी हुई दागदार, जाने कैसे, कब, क्यों और कहां
अडानी के शेयरों में कमजोरी-
शुरूआती दौर में अडानी के कारोबार में थोड़ी गिरावट देखी गई लेकिन बाद में उसमें तेजी जारी रही. शुरूआती में अडानी पावर .89 फीसद कमजोरी के साथ 529.05 रुपये पर था. अडानी इंटरप्राइजेज ०.6 फीसद के साथ 2823.90 पर था. जबकि अडानी टोटल गैस भी 1.82 फीसद के साथ 1177.80 और अडानी ग्रीन एनर्जी 2.05 फीसद 1518 पर था. वहीँ दूसरी और ACC और NDTV लाल निशान पर थे जबकि अम्बुजा सीमेंट में तेजी थी.