भारतीय बाजार में धूम मचाने आ गया Realme P1 और P1 Pro 5G, जानें कीमत और खूबियां

Realme ने सोमवार को भारतीय बाजार में Realme P1 5G सीरीज लांच कर दिया है

0

भारतीय बाजार में धूम मचाने आ गया Realme P1 और P1 Pro 5G, जानें कीमत और खूबियां

Realme ने सोमवार को भारतीय बाजार में Realme P1 5G सीरीज लांच कर दिया है. इस क्रम में Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G शामिल हैं. Realme P1 5G में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7050 और P1 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W वायर्ड Super VOOC चार्जिंग का सपोर्ट करता है. यह मॉडल Realme Pad 2 वाई-फाई वेरिएंट और Realme Buds T 110 के साथ लांच किए गए. यहां हम आपको Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

क्या होगी Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G की कीमत

Realme P1 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तय कि गई है. यह फोन पीकॉक ग्रीन और फीनिक्स रेड कलर में जनता के लिए उपलब्ध है. इस फोन की अर्ली बर्ड सेल 15 अप्रैल को शाम 6 बजे शुरू होगी और रात 8 बजे तक चलेगी. पहली बिक्री 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे IST पर शुरू होनी है.

साथ ही आपको बता दें कि Realme P1 Pro 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गयी है. यह मॉडल पैरट ब्लू और फीनिक्स रेड शेड्स में उपलब्ध है. रेड लिमिटेड सेल 22 अप्रैल को शाम 6 बजे IST से रात 8 बजे तक होगी, जहां 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे IST पर पहली सेल शुरू होने से पहले इस फोन को खरीदा जा सकता है. Realme P1 5G सीरीज के दोनों स्मार्टफोन के साथ Realme Buds T110 और Realme Pad 2 वाई-फाई वर्जन, भारत में Flipkart और Realme India के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

Also Read: वाराणसी में पर्यावरण स्वच्छता पर जापानी प्रतिनिधियों संग मंथन

क्या होंगी Realme P1 5G में खूबियां

Realme P1 5G में 6.67 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजोल्यूशन 2,400×1,080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध है. पैनल रेनवॉटर टच फीचर का भी सपोर्ट करता है जिससे यूजर्स गीले हाथों या बारिश में भी फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. Realme P1 5G में 8GB RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है. यह एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है. कंपनी दावा करती है कि फोन में दो एंड्रॉइड अपडेट मिलेंगे.

अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme P1 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसमें 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. यह धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग को भी सपोर्ट करता है . इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर लगा हुआ है.

क्या होंगी Realme P1 Pro 5G की खूबियां

Realme P1 Pro 5G में 6.7 इंच की Full HD+ Curved OLED डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, 950 निट्स पीक ब्राइटनेस, 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 2,160Hz PWM डिमिंग रेट है. यह रेनवॉटर टच फीचर से लैस है. इसमें धूल और छींटों से बचाव के लिए IP65 रेटिंग दी गयी है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 SoC है. यह 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. कैमरा सेटअप के मामले में Realme P1 Pro 5G के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. इसमें लाइट फ्यूजन, अल्ट्रा एचडीआर और नाइट आई फीचर्स आते हैं. Realme P1 Pro 5G में Realme P1 5G मॉडल के समान ओएस, बैटरी, चार्जिंग और फ्रंट कैमरा उपलब्ध है.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More