Realme ने भारत में लॉन्च किया अपना शानदार फोन, जानें कीमत
भारत में रियलमी अपना शानदार फोन Realme 10 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत 12,999 रुपये है लेकिन आप इसे अभी खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको 15 जनवरी तक का इंतजार करना होगा क्योंकि तभी से इस स्मार्टफोन की सेल शुरू होने जा रही है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के टॉप मॉडल की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. ऐसे में ये आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा और आप स्टोरेज के और बजट के हिसाब से अपना पसंदीदा मॉडल खरीद सकते हैं.
Realme 10 के स्पेसिफिकेशंस…
Realme 10 स्मार्टफोन में 6.4-इंच FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन होगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके आलावा फोन का डिस्प्ले, प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की लेयर के साथ आएगा।वेबसाइट Realme 10 को ‘लाइट पार्टिकल डिज़ाइन’ के लिए टीज किया गया है और इसका वज़न 178 ग्राम होगा। इस हैंडसेट में मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 8GB + 8GB डायनामिक रैम के साथ जोड़ा जाएगा।
Realme 10 का कैमरा…
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का B&W कैमरा हो सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP सेंसर होने की संभावना है। बैटरी की बात करें तो Realme 10 में 5,000mAh की बैटरी होगी। यह 33W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के साथ आएगा।
Also Read: इलेक्ट्रॉनिक कचरे को साफ करेगी भारत सरकार, एक जैसा होगा हर फोन का चार्जर, Apple पर पड़ेगा असर