लॉकडाउन के बीच गोरखपुर पहुंचे रवि किशन, कहा- “सटला त, गइला बाबू”

0

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन लॉकडाउन के बीच गुरुवार को मुंबई से गोरखपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने वहां की व्यवस्था देखी।

एयरपोर्ट निदेशक ए.के. द्विवेदी और मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल से उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए किए गए इंतजाम और यात्रियों की संख्या के बारे में बात की।

इसके बाद वह खजनी क्षेत्र के सरया तिवारी में दिवंगत भाजपा नेता उपेंद्र शुक्ल के पैतृक निवास पहुंचकर सांसद/अभिनेता ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सांत्वना दी।

ravi kishan

जरूरतमंदों बांटी के बीच राहत सामग्री-

रवि किशन ने अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि महामारी के इस समय में सभी की यात्रा सुरक्षित रहे और किसी को कोई दिक्कत न हो। इसके बाद वह खजनी क्षेत्र के छताई पहुंचे। यहां जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार सिंह के निवास स्थान पर उन्होंने श्रमिकों व जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांटी।

इस दौरान दो मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया गया। लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए सांसद ने भोजपुरी अंदाज में कहा, “सटला त’ गइला बाबू।”

उन्होंने कहा कि इस महामारी का अभी कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इसलिए सोशल डिस्टेसिंग बनाकर अपना बचाव करें और काम करें।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं भाजपा के सेलिब्रिटी सांसद रवि किशन ?

यह भी पढ़ें: PoK ही नहीं बल्कि पूरा पाकिस्तान हमारा है : रवि किशन

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More