रैपर डीएमएक्स को धोखाधड़ी मामले में 40 साल कैद!
रैपर डीएमएक्स जिन्हें अर्ल सिमोन्स के नाम से भी जाना जाता है, उन्हें ‘आंतरिक राजस्व सेवा से लाखों डॉलर(dollars) की आय छुपाने के कई सालों से चले आ रहे धोखाधड़ी के मामले में 40 साल जेल की सजा दी जा सकती है।’ न्याय विभाग ने यह जानकारी दी है। वेराइटी डॉट कॉम ने न्याय विभाग के हवाले से कहा कि पिछले 7 सालों से उन्होंने 17 लाख डॉलर की कर-चोरी की है।
अटॉनी जून ए. किम सिमोन्स के ही गानों का प्रयोग उसके खिलाफ करते हुए कहा, “अपने गानों से इन्होंने लाखों डॉलर की कमाई की, जिसमें साल 2003 का हिट गाना ‘एक्स गोन’ का ‘इसे दे दो, हां’ भी शामिल है, लेकिन डीएमएक्स ने आईआरएस को कुछ भी नहीं दिया।”
किम ने यह भी दावा किया कि सिमोन्स ने जानबूझकर कर-चोरी की और इसके लिए ‘निजी बैंक खाते नहीं खोले, दूसरों के नाम पर खाते खोले, और अपने लगभग सारे खर्चे नकदी में किए।’
Also read : सेकेंड हैंड वस्तु के बेचने पर नहीं चुकाना होगा GST
आईआरएस के विशेष एजेंट जेम्स जी. रॉबनेट ने कहा, “सिमोन्स पर कई कर अपराधों के आरोप हैं, जिसमें उनके द्वारा कई सालों से निजी कर का रिटर्न दाखिल नहीं करना और अपने हिस्से के कर का भुगतान नहीं करना शामिल है।”
अगर डीएमएक्स पर उन पर दर्ज किए गए 14 मामलों में अपराध साबित हो जाता है, तो उन्हें 40 सालों तक जेल की सजा हो सकती है।
किम ने कहा, “चाहे सेलेब्रिटी रैपर हो या आम नागरिक, सभी अमेरिकियों को अपना कर चुकाना होगा। नहीं तो हम आईआरएस विभाग के साथ मिलकर उन लोगों को धर दबोचेंगे, जो जानबूझकर यह अपराध करते हैं और नागरिकता के मूल दायित्व का पालन नहीं करते।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)