किसकी बांहों में हैं रणबीर?
फिल्मी सितारों के चर्चे औऱ उनकी फोटो, वीडियो वायरल होना कोई बड़ी बात नहीं होती। आए दिन किसी न किसी एक्टर-एक्ट्रेस की फोटो वायरल होती रहती हैं। चाहे वो उनकी निजी जिंदगी से ताल्लुक रखती हों या फिर उनके किसी प्रोजेक्ट से संबंधित हो।
फिलहाल इस समय सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें रणबीर कपूर एक अनजान लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। जिसमें लड़की काफी हॉट और उत्तेजक पोशाक में नजर आ रही है। फिलहाल लड़की कौन है इसका पता तो नहीं चल पाया है लेकिन सोशल मीडिया पर इस लड़की को मिस्ट्री वुमैन का नाम दिया गया है।
Behind the scenes #RanbirKapoor for Macroman TVC! pic.twitter.com/zpmEOKe7am
— Ranbir Kapoor FC (@RKFC8) May 15, 2017
तस्वीरों में रणबीर कपूर के साथ दिखाई दे रही लड़की ने कुछ ज़्यादा ही ‘शॉर्ट’ शॉर्ट्स पहनी हैं, और सफेद रंग का टॉप, दूसरी ओर रणबीर ने ग्रे रंग की टीशर्ट और जीन्स पहनी हुई है, लेकिन ध्यान देने लायक एक बात उनके कान में है, जहां हीरे का एक स्टड चमकता दिखाई दे रहा है, और इससे भी ज़्यादा ध्यान देने लायक यह है कि रणबीर पहले के मुकाबले काफी वज़नी दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म के लिए रणबीर ने 13 किलोग्राम वज़न बढ़ाया है, और वह काफी हद तक संजय दत्त जैसे दिखने भी लगे हैं, और यह बात इन तस्वीरों में साफ दिख रही है।इससे पहले कि आप रणबीर के बारे में कुछ गलत सोचें उससे पहले हम आपको बता दें कि ये तस्वीरें एक विज्ञापन के फोटोशूट का हिस्सा है। इन फोटों का उनकी निजी जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है।