RamMandir Pran Pratistha: फूट-फूटकर रोईं साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती
RamMandir Pran Pratistha: लम्बे इंतजार और संघर्ष के फलस्वरूप आज अयोध्या में रामलला अपनी नगरी में एक बार फिर विराजमान हो पाए हैं. इस खास अवसर पर राममंदिर आंदोलन की दो फायर ब्रांड रही बीजेपी नेता और साध्वी उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा एक दूसरे से मिलीं. इस दौरान दोनों की आंखे खुशी से नम हो गई और वे फूट-फूटकर रो पड़ीं.
बता दें कि 90 के दशक में राममंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाली ये दोनों ही नेता अयोध्या में मिली तो एक दूसरे के गले लग गयी और एक लम्बे संघर्ष के बाद मिली इतनी बड़ी जीत की खुशी को आंखों में समेट न सकी. यही वजह है कि वह खुशी आंसू बनकर उनकी आंखों से बह पड़ी. दोनों की भेंट का भावुक दृष्य देख कई सारे लोग भावुक हो उठे और उन्हें निहारते रहे.
राममंदिर आंदोलन के विकट समय में थामी पतवार
एमपी की पूर्व सीएम रही साध्वी उमा भारती और आध्यातमिक गुरू साध्वी ऋतंभरा राममंदिर आंदोलन की बड़ी नेताओं में से एक रही हैं. साल 1990 में जब राममंदिर आंदोलन रफ्तार पकड़ रहा था और ऐसे में अधिकतर हिंदू वादी नेता या तो जेल में थे या फिर भूमिगत . उस समय में अंडरग्राउंड रहते हुए भी इन दोनों साध्वियों ने सनातनियों के बीच जागरण लाने का काम जारी रखा. इस काम के लिए उस समय इनके भाषणों के ऑडियो कैसेट गांव-गांव, कस्बों-मोहल्लों में रामभक्तों के बीच खूब सुने जाते थे. इसके साथ ही साध्वी ऋतंभरा की ओजपूर्ण वाणी आज भी लोगों को हिन्दू आस्था से जोड़े रखने का काम करती है.
Also Read: राम भक्ति में डूबी Bollywood की हस्तियां
उमा भारती के शब्द भरते थे रामभक्तों में आग
साध्वी ऋतंभरा की तरह ही साध्वी उमा भारती भी राममंदिर आंदोलन की फायर ब्रांड नेता रहीं. राममंदिर आंदोलन के दौरान साध्वी उमा भारती ने गांव – गांव जाकर रामभक्तों को अयोध्या के लिए कूच करने की प्रेरणा दी थी. उनकी आवाज लाखों हिन्दू रामभक्तों के मन में आग लगाने का काम करती थी. उस आग का ही असर था कि हर हिन्दू उस राममंदिर आंदोलन पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार था.
इसके साथ ही रामजन्म भूमि की मुक्ति, राम मंदिर का निर्माण और आज राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से दोनों ही साध्वियों का सपना पूरा हो गया. यही कारण है कि आज जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दोनों साध्वियां जब मिली तो अपने आंसू रोक नहीं पाई और गले लग कर फूट – फूट कर रो पड़ी. इस पल की भावुक तस्वीरें सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.