दलित के घर खाना खाने वाले मामले में कूदे पासवान और बोले…

0

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह तथा अन्य बड़े नेताओं के दलित के घर पर भोजन करने के मामले में कांग्रेस ( Congress) के हमला करने के मामले में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी कूद पड़े हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष तथा नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रामविलास पासवान ने साफ कहा है कि दलित के घर पर भोजन करने के मामले में राहुल गांधी तथा अमित शाह में मामले में दोहरा मापदंड नहीं चलेगा।

आजकल कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान आज लखनऊ में थे। उन्होंने यहां वीवीआईपी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है। यह लोग अब तो भाजपा नेताओं के दलित के घर पर भोजन करने के मामले को लेकर जगह-जगह पर चर्चा करते फिर रहे हैं। कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के दलित के घर पर भोजन करने के मामले की चर्चा नहीं कर रहे हैं।

Also read : डेटा लीक पर घिरी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपना कामकाज बंद करने की घोषणा की

इन लोगों दलित के घर पर भोजन करने के मामले में राहुल गांधी तथा अमित शाह के बीच कोई तुलना नहीं करनी चाहिए।पासवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान की परेशानी गन्ना है। सरकार किसानों के भुगतान को तेजी से कर रही है। अब तक 50 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष किसानों से सीधे 3,23,431 किसानों से 19.03 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई।

एफसीआई के कर्मचारियों को पेंशन मेडिकल सुविधाएं

वहीं किसानों के खाते में सीधे 3321 करोड़ का भुगतान किया।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले एफसीआई सेंटर्स में बोरे की काफी कमी थी। हमने इसको दूर किया है। इसके साथ एफसीआई में पेंशन मेडिकल जैसी कर्मचारियों को सुविधा नहीं मिलती है। केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद एफसीआई के कर्मचारियों को पेंशन मेडिकल सुविधाएं दी है।

एथनॉल के प्राइस को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। अब इसको अनिवार्य किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में हम अपने वेयरहाउस की क्षमता बढ़ाएंगे। यहां पर अब तक कुल 47 लाख टन की क्षमता है। हम इसी कारण महीने में आठ लाख टन डिस्ट्रीब्यूट करते हैं। देश में हमको जांच में 12 करोड़ फर्जी राशन कार्ड मिले हैं। हम आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक कर रहे है। राशन कार्ड के आधार कार्ड से लिंक होने से पारदर्शिता होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More