Ram Temple Inauguration: श्रीकाशी विश्वनाथ रामलला को देंगे ये अनोखा तोहफा
Ram Temple Inauguration: अब वह दिन दूर नहीं है जब हम सभी राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर पाएंगे. 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां इन दिनों जोरों से चल रही है. इस कार्यक्रम के लिए हजारों की संख्या में निमंत्रण भेजा जा रहा है. इसका पहला निमंत्रण श्री काशी विश्वनाथ को दिया गया था. ऐसे राम मंदिर उद्घाटन में श्रीकाशी विश्वनाथ भी पहुंचने वाले हैं और वे न सिर्फ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे बल्कि रामलला के लिए खास तोहफा भी लेकर पहुंचने वाले हैं. आइए जानते है क्या है वो खास तोहफा….
22 जनवरी को बाबा विश्वनाथ के प्रतिनिधि के रुप में विश्वनाथ धाम के न्यास परिषद के मुख्य लोग अपनी हाजिरी लगाने अयोध्या जाएंगे. ये एक अनोखा तोहफा लेकर पहुंचने वाले हैं जो बाबा विश्वनाथ का प्रतीक होगा. दरअसल राममंदिर उद्घाटन में शामिल होने वाले लोग रामलला को अर्पित करने के लिए ये सामग्रियां लेकर जा रहे है. इसमें त्रिशूल, डमरू, भस्म औऱ प्रसाद आदि है.
Also Read : Ram Mandir: जानें राम मंदिर से जुड़ी अनसुनी बातें….
श्रीकाशी विश्वनाथ की तरफ से ये होंगे उद्घाटन में शामिल
विश्वनाथ धाम के न्यास परिषद के अध्यक्ष बाबा विश्वनाथ का प्रतिनिधित्व करेंगे. ऐसे में रामलला को अर्पित करने के लिए इन सभी सामग्री पर विचार हो रहा है. न्यास परिषद के अध्यक्ष भी अयोध्या से संपर्क करेंगे ताकि उन्हें बाबा विश्वनाथ के दरबार से किस सामग्री की आवश्यकता होगी. न्यास परिषद जल्द ही रामलला के निमंत्रण में जाने के लिए एक बैठक आहूत करेगी. बाबा की हाजिरी पर इन अनूठे निमंत्रणों पर सहमति होने के बाद इसे रामलला के दरबार में अर्पित किया जाएगा.