Ram Temple Inauguration: ‘प्राण-प्रतिष्ठा कार्य़क्रम में न आए जोशी-आडवाणी’ : चंपत राय

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के हैं मुख्य यजमान

0

Ram Temple Inauguration:  22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जैसे – जैसे समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही कार्यक्रम की तैयारियों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं इसी बीच राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक चौंका देने वाली अपील की है. इसमें चंपत राय ने बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से इस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न शामिल होने की अपील की है. चंपत राय की इस अपील ने हर किसी को चौंका दिया है. जिन्होंने राम मंदिर के लिए आवाज उठाई न जाने कितनी लड़ाईयां लड़ी है और आज जब मंदिर बनकर तैयार है तो, आखिर उन्हे इस कार्यक्रम में आने से क्यों मना किया जा रहा है ? आइए जानते है …..

Ram Temple Inauguration में आडवाणी – जोशी के शामिल होने की मनाई ?

दरअसल, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं. इसके चलते इस कार्यक्रम में बहुत ज्य़ादा भीड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसी के चलते एक प्रेस कांफ्रेस में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जोशी – आडवाणी को कार्यक्रम में आने से मना करने की वजह को साझा किया. कहा कि, ”मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों के चलते उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. दोनों लोग बुजुर्ग हैं. इसलिए उनकी उम्र को देखते हुए उनसे अयोध्या न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार भी कर लिया है.

इसके आगे बोलते हुए चंपत राय ने कहा है कि, ‘आडवाणी जी का होना अनिवार्य है, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए हम कहेंगे कि वे कृपया ना आएं.’ लालकृष्ण आडवाणी को लेकर बात करने के बाद चंपत राय ने मुरली मनोहर जोशी को लेकर कहा, ‘डॉ. मुरली मनोहर जोशी से मेरी स्वयं बात हुई है. मैं उनसे फोन पर यही कहता रहा कि आप मत आइए और वह जिद करते रहे कि मैं आऊंगा. मैं बार-बार निवेदन करता रहा कि गुरुजी मत आइये. आपकी उम्र और सर्दी… आपने अभी घुटने भी बदलवाए हैं.

कल्याण सिंह से जुड़ी घटना का किया जिक्र

प्रेस कांफ्रेस के दौरान चंपत राय ने कल्याण सिंह से जुड़ी एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, ”राम मंदिर के शिलान्यास के समय 5 अगस्त को कल्याण सिंह जिद करने लगे की वे जरूर आएंगे. ‘मैंने उनके (कल्याण सिंह) साथ लड़ते हुए कहा कि हां-हां करते रहो इस बारे में आखिरी के दिन सोचा जाएगा और आखिरी दिन हमने उन्हें कहा कि आपको नहीं आना है. उन्होंने यह बात मान ली. घर के बुजुर्गों को इसी तरह समझाया जाता है.

Also Read : हवा हुई बर्फीली, कोहरा भी दिखाएगा रंग….

पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे ये अतिथि

आपको बता दें कि, 22 जनवरी को खुद पीएम मोदी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान के रूप में शामिल होने वाले हैं.ऐसे में सारी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है. सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में चंपत राय ने राम मंदिर की जानकारी देते हुए बताया कि, ‘पीएम मोदी ठीक सुबह 11 बजे रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे. फिर साढ़े 11 बजे तक भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचेंगे. उद्घाटन के अगले ही दिन यानी 23 जनवरी से ही जनता को भगवान राम के दर्शन की अनुमति दे दी जाएगी. मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी, सर संघचालक मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल और सभी ट्रस्टी राम मंदिर के प्रांगण में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा कई अन्य गणमान्य भी राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More