राम मंदिर भूमि पूजन में नहीं शामिल होंगे लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस आयोजन को लेकर राम नगरी में भव्य तैयारियां चल रही हैं। भूमिपूजन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 22.6 किलो शुद्ध चांदी की ईंट से नींव डालेंगे।
सीमित संख्या में बुलाए गए हैं मेहमान-
मीडियो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भूमि पूजन के आयोजन में अयोध्या आने का प्रोग्राम नहीं है। दरअसल कोरोना काल में हो रहे अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए गेस्ट सीमित संख्या में बुलाए गए हैं।
ऐसे में राम मंदिर आंदोलन के दो प्रमुख स्तंभ रहे बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हो पाने की संभावना नहीं है।
तैयारियां जोर-शोर से-
ये पल ऐतिहासिक पल होगा जिसके लिए अयोध्या में इन दिनों जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं।
भगवान राम, उनके भाई-लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर रत्नजड़ित पोशाक पहनेंगे। इन पोशाकों पर नौ तरह के रत्न लगाए गए हैं। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण सिर्फ पत्थरों से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: देखें राम मंदिर की पहली ईंट, जिससे रखी जाएगी ऐतिहासिक नींव
यह भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे राम मंदिर के लिए देंगे एक करोड़ रुपये
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]