Ram Mandir: 22 जनवरी को स्कूल संग दफ्तरों पर ताला… इन राज्यों में रहेगी छुट्टी

0

Ram Mandir: 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. प्रधानमंत्री अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी होंगे. इस समारोह में 7,000 से अधिक विशिष्ट लोग शामिल होंगे जिनमें राजनेता, फिल्मी हस्तियां, प्रमुख उद्योगपति और अन्य हस्तियां होंगी. इस बीच भगवान श्रीराम के मंदिर के उद्घाटन के लिए कई राज्यों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है.

केंद्र सरकार के दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश

सबसे पहले केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को केंद्रीय संस्थानों और अन्य केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है. इस संबंध में जारी की गई नोटिस में कहा गया है कि कार्यालय का समय उस दिन दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा.

इन राज्यों में आधिकारिक छुट्टी घोषित

आपको बता दें कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में राम भक्ति का माहौल है. ऐसे में देश के कई राज्यों में इसको लेकर छुट्टी का एलान किया गया है. कहा गया है कि सभी लोग 22 जनवरी को घरों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखेंगे और शाम को दीपक जलाकर दीपावली मनाएंगे.

उत्तर प्रदेशः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थानों को आंशिक रूप से बंद करने की घोषणा की है.

छत्तीसगढ़ः सरकार ने अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए आधिकारिक अवकाश की घोषणा की है. राज्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आयोजन के महत्व पर जोर देते हुए यह घोषणा की. उन्होंने छुट्टी की घोषणा के अलावा इस ऐतिहासिक समारोह को और यादगार बनाने के लिए अयोध्या के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन सेवा की भी घोषणा की.

गोवा: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी आधिकारिक तौर पर 22 जनवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.

हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर सरकार ने भी राज्यभर के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है. इसके अतिरिक्त अभिषेक समारोह की पवित्रता बनाए रखने के लिए उस दिन पूरे राज्य में शराब का सेवन प्रतिबंधित रहेगा.

ओडिशा: राज्य सरकार ने भी सभी सरकारी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रखने का आदेश दिया है. राज्य राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कहा गया कि अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर ओडिशा सरकार को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि राज्य सरकार के कार्यालय के साथ ही राजस्व और मजिस्ट्रेट की अदालतें (कार्यकारी) 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगी.

राजस्थानः सरकार ने प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह घोषणा की.

असमः सरकार ने भी प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य के सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान 22 जनवरी को जारी अर्ध-अवकाश के कारण दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे.

मध्य प्रदेशः 22 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया.

इन राज्यों में छुट्टी की उठी मांग-

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए केरल, झारखण्ड और महाराष्ट्र में भी छुट्टी को लेकर मांग उठाई गई है.

Also Read : Lucknow ke Raam: कैसे जुड़ा है प्रभु राम से टिकैत तालाब का इतिहास

इन राज्यों में नहीं हुआ छुट्टी का ऐलान

आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार (यूटी), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (यूटी), दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर (यूटी), लद्दाख (यूटी), लक्षद्वीप (यूटी) तथा पुडुचेरी (यूटी) में इस दिन किसी भी प्रकार के अवकाश की घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More