Ram Mandir : सोनिया,खड़गे और मनमोहन को भेजा गया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
4000 साधु संत भी होंगे शामिल
Ram Mandir : रामलला की नगरी में इन दिनों 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है, 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लाखों लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. वहीं कई सारे अतिथि और मुख्य अतिथियों को इस कार्यक्रम के लिए न्योता भेजना भी शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है.
आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले प्राण – प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य यजमान होने वाले हैं. वे प्राण – प्रतिष्ठा की पूजा करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से खड़गे, सोनिया, मनमेहन और अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण दिया गया है. हालांकि, कांग्रेस नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं इस बात पर संदेह है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेताओं की इस समारोह में शामिल होने की संभावना न के बराबर ही है.
एचडी देवगौडा और मनमोहन को भी भेजा गया निमंत्रण
सूत्रों के अनुसार अधीर रंजन, खड़गे और सोनिया गांधी को निमंत्रण व्यक्तिगत रूप से भेजा गया है. वहीं एचडी देवगौड़ा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी समारोह में निमंत्रित किया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रस्ट के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यह निमंत्रण भेजा है, आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण मिल सकते हैं.
Also Read : Varanasi : काशी में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से तमिल मेहमानों संग उतारी गंगा आरती
अयोध्या में बनाई गई टेंट सिटी – राममंदिर ट्रस्ट
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कहा गया है कि, ”विभिन्न परंपराओं के पूज्य संतों के साथ-साथ हर क्षेत्र में देश के सम्मान में योगदान देने वाले सभी प्रमुख व्यक्तियों को निमंत्रण दिया गया है. ट्रस्ट ने कहा है कि नए तीर्थक्षेत्रपुरम (बाग बिजैसी) में एक टेंट सिटी स्थापित की गई है जिसमें छह ट्यूबवेल, छह रसोई घर और दस बिस्तरों वाला एक अस्पताल शामिल है. देशभर से लगभग 150 डॉक्टर इस अस्पताल में बारी-बारी से अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए सहमत हुए हैं. ट्रस्ट ने कहा है कि समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न संप्रदायों के लगभग 4,000 संतों को आमंत्रित किया गया है.”