RamMandir: प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आज अयोध्या में धार्मिक आयोजनों की बाढ़

महल के कोने-कोने में देवताओं का वास

0

अयोध्या: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके पहले आज 21 जनवरी को कुछ धार्मिक कार्यक्रम होंगे. प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले नित्य पूजन, हवन, पारायण, प्रात: मध्वाधिवास, 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से मूर्ति स्नान, महापूजा, उत्सव मूर्ति का प्रासाद परिक्रमा, शय्याधिवास तत्वन्यास, महान्यासादि, शांतिक-पौष्टिक, अघोर-व्याह्रतिहोम, रात्रि जागरण जैसे अनुष्ठान होंगे.

नए मंदिर का हुआ अभिषेक

पूजन के क्रम में ही रामलला के नए प्रासाद यानी महल का अधिवासन किया गया. जल से पूरे महल को स्नान कराया गया. आचार्य अरुण दीक्षित ने बताया कि वास्तुशांति की प्रक्रिया में यह किया जाता है. महल के कोने-कोने में देवताओं का वास होता है. दरवाजे, स्तंभ, ड्योढ़ी, सीढ़ी, पत्थर सब में देवता होते हैं. इसलिए सभी को स्नान कराकर वास्तुशांति की प्रार्थना की गई.

एसपीजी की सुरक्षा में कार्यक्रम स्थल

प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व एसपीजी का एक और दल अयोध्या पहुंच गया है. अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्होंने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा-व्यवस्था अपने कब्जे में ले ली है. वीआईपी के ठहरने वाले स्थानों व होटलों पर भी सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है.

यूपीएसएसएफ के पहरे में राम मंदिर

प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एनएसजी से प्रशिक्षित उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) की महिला व पुरुष कमांडो को तैनात किया गया है. पूरे परिसर को अभेद्य बनाया गया है. बल के लगभग 1450 जवान राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात हैं.

Horoscope 21 january 2024 : आज इन राशियों का बन रहा है धार्मिक यात्रा का योग

सीएम योगी आज ले सकते है तैयारियों का जायजा

आपको बता दें कि राममदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर आज सीएम योगी अयोध्या जा सकते हैं. उधर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह यहीं पर डेरा डाले हुए हैं. कई अन्य मंत्री रविवार को आएंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More