Ram Mandir : राममंदिर उद्घाटन में सीएम और राज्यपाल को न्यौता नहीं ?

0

Ram Mandir : अयोध्या में राममंदिर उद्घाटन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है. इसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि राम मंदिर उद्घाटन में राज्यों के सीएम और राज्यपाल को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. यह फैसला श्रीराम मंदिर जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से लिया गया है, दरअसल, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने जा रहे राममंदिर की प्राण – प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य अतिथियों को आमंत्रण का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. इसमें राजनैतिक व्यक्तियों के साथ बॉलीवुड, खेल और कला के कई सारे सितारे भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर अन्य राज्यों के राज्यपाल औऱ सीएम को आमंत्रण न देने का भी फैसला किया गया है.

इसको लेकर जानकारी देते हुए राममंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि, राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं. इसके साथ ही वीवीआईपी और वीआईपी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले है, ऐसे में राज्यों के राज्यपाल और सीएम को उचित सम्मान दे पाना ट्रस्ट के लिए संभव नहीं है. ऐसे अपमान की स्थित न उत्पन्न हो उसके लिए ट्रस्ट ने अन्य राज्यों के सीएम और राज्यपाल को न आमंत्रित करने का फैसला लिया है. हालांकि, प्राण – प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद विशेष तौर पर सीएम और राज्यपाल को आमंत्रित कर रामलला के दर्शन कराए जाएंगे. इसके साथ ही प्रोटोकॉल के तहत यूपी सीएम और राज्यपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

इस वजह से नहीं शामिल होंगे राज्यपाल और सीएम

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अन्य राज्यों के राज्यपाल और सीएम को आमंत्रण की लिस्ट शामिल नहीं हैं. राम मंदिर कार्यक्रम में चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रण भेजा गया है. हालांकि, 5 अगस्त 2020 को हुए इस कार्यक्रम के दौरान देश में COVID-19 लॉकडाउन के बाद लगाए गए प्रतिबंध लागू थे. इसलिए कार्यक्रम छोटा था, इस बार देश की प्रसिद्ध हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. सूत्रों का कहना है कि भीड़-भाड़ के कारण राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों के प्रोटोकॉल का पालन भी मुश्किल होगा.

इन लोगों को अब तक भेजा गया है न्यौता

राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अब तक तकरीबन सात हजार हस्तियों को न्यौता भेजा जा चुका है. इनमें पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ वीवीआईपी लिस्ट में शामिल हैं. भाजपा के अलावा विपक्षी दल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, एचडी देवेगौड़ा समेत अन्य नेताओं को न्यौता भेजा गया है. वहीं खेलजगत से क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और फिल्म जगत से एक्टर्स अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, कंगना रानौत और साउथ अभिनेता प्रभास को भी निमंत्रण भेजा गया है.

Also Read : Corona Alert : क्रिसमस के बाद अब न्यू ईयर पर पर्यटक दे रहे कोरोना को न्योता

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का ये है शुभ मुहूर्त

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए काशी के पंडितों ने एक शुभ मुहुर्त निकाला है. द्रविड़ बंधु पंडित गणेश्वर शास्त्री और पंडित विश्वेश्वर शास्त्री ने मुहुर्त का समय निर्धारित किया है. इस कार्यक्रम को 24 सेकेंड या एक मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही दोनों पंडितों ने बताया कि, मूल मुहुर्त 22 जनवरी दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 08 सेकेंड से शुरू होगा. 12 बजे 30 मिनट 32 सेकेंड तक यह मुहुर्त चलेगा, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम इसी एक मिनट 24 सेकेंड में होगा. पूरा कार्यक्रम काशी के विद्वान पंडितों की मौजूदगी में संपन्न होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More