Corona Alert : क्रिसमस के बाद अब न्यू ईयर पर पर्यटक दे रहे कोरोना को न्योता

हिल स्टेशनों पर सेलिब्रेशन के लिए पहुंच रहा जनसैलाब

0

Corona Alert : क्रिसमस बाद अब न्यू ईयर के खास दिन को और भी खास बनाने के लिए लोग इन दिनों कहीं बाहर जाने का प्लान करते ही है. इसी के चलते इन दिनों हिल स्टेशनों पर जन सैलाब उमड़ रहा है. दूसरी ओर इन दिनों देश में पांव पसारता कोरोना लोगों के इस सैलिब्रेशन में खलन डालने का काम कर सकता है. इसलिए हिल स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ कोरोना को न्यौता देने का काम कर सकती है.

इन दिनों देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन- 1 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, ऐसे में हिल स्टेशनों पर बढती भीड़भाड़ से कोरोना के मामले बढने के आसार जताए जा रहे हैं. अब तक भारत में कोरोन के नए वैरिएंट जेएन -1 के कुल 63 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में कोरोना के बढते मामलों को मद्देनजर रखते हुए डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भीड़भाड़ से दूर रहने की सलाह दी है, लेकिन लोग सेलिब्रेशन और छुट्टी मनाने के लिए लगातार लापरवाही बरते नजर आ रहे हैं.

हिल स्टेशनों पर रोजाना पहुंच रहे इतने पर्यटक

आपको बता दें कि, इन दिनों हिल स्टेशनों पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, जिनमें बीते 72 घंटे में 55 हजार गाडियां दाखिल हुई है. यहां लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. इसके साथ ही 24 घंटे में 12,000 गाड़ी माइनस 12 डिग्री तापमान पर चली गई हैं. 65 हजार लोग स्पीति और लाहौल गए हैं. मनाली में भी एक लाख से अधिक पर्यटक आने का अनुमान है. यही हाल कुछ शिमला की भी है. यहां भी सभी होटल और गेस्ट हाउस भरे हुए हैं.

हिल स्टेशनों पर बेकाबू भीड़ खतरे की घंटी

हिल स्टेशनों पर लगातार बढती जाती भीड़ खतरनाक साबित हो सकती है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो, पहली कोरोना लहर के बाद लॉकडाउन को कम करने से लाखो लोग पहाडों की ओर चले गए. उनमें से बहुत से लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. दूसरी लहर इससे प्रभावित हुई. तब एक दिन में लाखों लोग संक्रमित हुए वहीं हजारों लोग मारे गए. साल 2022 में ओमिक्रॉन आया, जिससे लापरवाही के कारण ग्राफ बढ़ा, लेकिन यह उतना खतरनाक नहीं था और अब JN.1 वेरिएंट है और केस बढ़ रहे हैं, इसलिए अनुभवी सिर्फ घर में रहने की सलाह दे रहे हैं.

Also Read : Horoscope 26 December 2023 : कुंभ, मकर समेत इन राशियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी

इस राज्य से सबसे ज्यादा सामने आए मामले

वहीं, 24 घंटे में देश में 628 कोरोना मामले सामने आए हैं. 4 हजार 52 केस अभी भी हैं. 24 घंटे में केरल में 376 मामले, कर्नाटक में 106 और महाराष्ट्र में 50 मामले सामने आए हैं. हालांकि, नवीनतम वेरिएंट JN.1 देश में अब तक 63 मामले सामने आए हैं, गोवा में सर्वाधिक 34 केस हैं. पिछले पांच दिनों में इससे संक्रमित आठ मरीजों की मौत हो गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More