Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला को विराजमान कराया जाएगा. इसके लिए देश ही नहीं विदेशों में भी इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में इस समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, उत्तर प्रदेश के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
इसमें कहा गया है कि, सुरक्षा के दौरान स्मार्ट फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई ढील न होने पाए. क्योकि, इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य़ अतिथि के तौर पर मौजूद रहेगे. इसके अलावा इस कार्यक्रम में देश – दुनिया की जानी – मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 7 हजार से ज्यादा वीवीआईपी अयोध्या पहुंचने वाले है, इसलिए सिक्योरिटी के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.
इस तारीख से शुरू हो जाएंगे अयोध्या में कार्यक्रम
22 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही है, इससे पहले 16 जनवरी से ही प्राण प्रतिष्टा के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. वाराणसी के पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित प्राण प्रतिष्ठा की पूरी प्रक्रिया को संचालित करेंगे. अयोध्या में संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम को अमृत महोत्सव का नाम दिया गया है. इस दौरान 1008 हुंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है.
रामनगरी में की टेंट सिटी तैयार की गई है, जहां पर मेहमानों को रहने की व्यवस्था की गयी है. माना जा रहा है कि, प्राण प्रतिष्ठा के इस भव्य महायोजन में हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की मानें तो अतिथियों की संख्या 10 हजार से 15 हजार के बीच हो सकती है.
Also Read : Ram Mandir: श्रीराम के ससुराल जनकपुर से ‘भार यात्रा’ भारत पहुंची, देखें सुंदर Photos …
7000 वीवीआईपी को निमंत्रण पत्र
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देश – विदेश के तकरीबन सात हजार से ज्यादा के जानी – मानी हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है. इसके लिए छापे गए निमंत्रण पत्र के ऊपर निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर की तस्वीर और नीचे श्रीराम धाम की तस्वीर चित्रित की गई है. इस कार्ड में अयोध्या का चित्र भी बना हुआ है. हिंदी में अपूर्व अनादिक निमंत्रण है, इसके अलावा, कार्यक्रम विशेष कॉलम में हिंदी में पूरा कार्यक्रम विवरण प्रकाशित किया गया है.