Ram Mandir Ayodhya : दुनिया होने लगी राममय…..
अमेरिका में हिंदुओं ने निकाली कार रैली
Ram Mandir Ayodhya : 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों से यूपी के अयोध्या समेत पूरे भारत में चल रही है. हर कोई इस दिन को खास बनाने के लिए कुछ न कुछ करने में लगा है.वहीं आप को जान कर हैरानी होगी कि इस उत्सव की तैयारियां सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में अमेरिका में रहने वाले भारतीयों ने न्यू जर्सी में एक कार रैली का आयोजन किया . इस रैली में 350 से ज्यादा कारों ने हिस्सा लिया. वहीं हिन्दू समुदाय के लोगों ने अपनी गाडियों में भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे लगाए नजर आए .
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले दुनिया भर में चल रहे कार्यक्रमों और समारोहों के बीच अमेरिका में भगवान राम और भव्य मंदिर के विशाल होर्डिंग वहां के 10 से ज्यादा राज्यों में लगाए गए हैं. लोग बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं. पूरे अमेरिका के हिंदुओं के साथ मिलकर, मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 10 राज्यों और उससे अधिक में 40 से अधिक होर्डिंग लगाए हैं.
रैली के दौरान लोगों में दिखा उत्साह
अमेरिका के टेक्सास, इलिनोइस, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और जॉर्जिया सहित अन्य राज्यों में बिलबोर्ड बढ़ गए है. इसको लेकर महासचिव अमिताभ वीडब्ल्यू मित्तल ने कहा है कि, ‘इन होर्डिंग्स से शानदार संदेश दिया जा रहा है कि राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने से अमेरिका के हिंदू भी उत्साहित और खुश हैं.न्यू जर्सी में हिंदू समुदाय खुशी से भरा हुआ है. यहां के लोग उत्सुकता से आगामी कार रैली, प्रदर्शनी, कर्टेन रेज़र, पूरे न्यूयॉर्क न्यू जर्सी में बिलबोर्ड और 2वीं रात को होने वाले भव्य उत्सव का इंतजार कर रहे हैं. मंदिरों के सदस्यों में भी काफी उत्साह है.’
सिलीकॉन वैली अमेरिका में प्रवासी भारतीय
हिन्दुओं ने प्रदेश भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री
श्री योगी आदित्यनाथ जी के समर्थन में एक कार रैली निकाली जो दुनिया भर के इतिहास में
हिन्दुओं का अपने देश की रक्षा के प्रति अभूतपूर्व समर्थन है इसमें हमारे अपने देश के
हिन्दुओं का कितना समर्थन है pic.twitter.com/u4bqnLSaS2— Uday Prakash Shukla (@UdayPra97611999) February 15, 2022
मॉरीशस के मंदिरों में हो रही रामायण
हिंदू अमेरिकी समुदाय ने अमेरिका भर में कई कार रैलियां निकाली हैं और अयोध्या में “प्राण प्रतिष्ठा” के लिए और भी कई कार्यक्रमों की योजना बनाई हैं. इसके साथ ही मॉरीशस के सनातन धर्म मंदिर महासंघ के अध्यक्ष भोजराज घूरबिन ने कहा कि, 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मॉरीशस के सभी मंदिर रामायण जाप करेंगे और उत्सव मनाएंगे.
Also Read : Horoscope 14 january 2024 : आज इन राशियों को मिलेगा रवि योग का लाभ
अमेरिका के कई शहरों में लगी प्रभु श्रीराम का होर्डिंग्स
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), यूएस चैप्टर ने पूरे अमेरिका के हिंदुओं के साथ मिलकर 10 राज्यों और उससे अधिक में 40 से अधिक होर्डिंग लगाए हैं. ये होर्डिंग 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले दुनिया भर में चल रहे कार्यक्रमों और समारोहों के बीच लगाए गए हैं.साथ ही अमेरिकी शाखा के अनुसार, एरिजोना और मिसौरी राज्य सोमवार, 15 जनवरी से शुरू होने वाले इस दृश्य उत्सव में शामिल होने के लिए यहां के हिंदू तैयार हैं.