राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मोदी को लिखी चिट्ठी, कही ये बात
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को लेकर पार्टी के राज्यसभा सदस्य और नेता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी. संजय सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि केजरीवाल के लिए तिहाड़ टॉर्चर रूम बन गया है.
संजय सिंह का आरोप…
संजय सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि उन्हें पता चला है कि केजरीवाल पर जेल में PMO कार्यालय द्वारा नजर रखी जा रही है. ऐसा लग रहा है किकोई बहुत बड़ा CM केजरीवाल की जासूसी कर रहा है. इतना है नहीं चिट्ठी में संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल को 23 दिन से इन्सुलिन नहीं दी गई. इतना ही नहीं चिट्ठी में कहा गया कि दिल्ली की सेवा करना केजरीवाल के लिए अपराध है क्या ? उनसे व्यक्तिगत दुश्मनी क्यों. क्या आप विपक्ष के नेता की जान लेकर उसे ख़त्म करना चाहते हैं. सबसे बड़ा दुःख यह है कि यह सब प्रधानमंत्री और LG की निगरानी में हो रहा है.
जेल में असुरक्षित हैं केजरीवाल- संजय सिंह
तिहाड़ में कैदियों की हुई लड़ाई के बाद आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जेल में केजरीवाल असुरक्षित हैं. क्योंकि तिहाड़ में कई हत्याएं हो चुकी हैं. संजय ने कहा अगर कल जेल में केजरीवाल पर हमला हो जाए तो क्या होगा?. हमें उनकी जान की फ़िक्र हो रही है. आप ने यह सब तिहाड़ में कल हुई चूक और हिंसा को लेकर सवाल उठाएं हैं.
बनारसियों से झूठ बोलकर चले गये गृहमंत्री अमित शाह – अजय राय
7 मई तक न्यायिक हिरासत में केजरीवाल…
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले मामले में पिछले महीने की 21 तारीख को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ़्तारी के पहले ED ने उन्हें 9 समन भेजे थे लेकिन वो किसी भी समन में पेश नहीं हुए थे. गिरफ़्तारी के बाद केजरीवाल 10 दिनों तक ED की कस्टडी में रहे और उसके बाद से वह लगातार न्यायिक हिरासत में हैं.