मायावती की बढ़ी मुश्किलें, सात मंत्रियों पर गिरी गाज, लगा पॉक्सो एक्ट!

0

इन दिनों बीएसपी के दिन है कि उबरने का नाम नहीं ले रहे है। उस पर आग में घी का काम किया बीएसपी के कुछ नेताओं की बद्जुबानी ने। हम बात कर रहे है यूपी सरकार की मंत्री स्वाती सिंह मामले में राजभर और नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित 5 नेताओं की जिन पर पॉक्सो एक्ट लग सकता है। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह मामले में अब बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर और पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और मेवालाल सहित 5 नेताओं के खिलाफ गृह विभाग ने पॉक्सो एक्ट (Poxo Act) के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में इन नेताओं की मुश्किले बढ़ सकती है। फिलहाल पुलिस इन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की तैयार कर रही है।

 आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था

गौरतलब है की 19 जुलाई 2016 को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद मऊ दौरे के दौरान दयाशंकर सिंह ने बसपा मुखिया मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनकी तुलना वेश्या से करते हुए बसपा पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। जिसके बाद बसपाइयों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया और 21 जुलाई को लखनऊ में नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर और पार्टी सचिव मेवालाल की अगुवाई में प्रदर्शन के दौरान दयाशंकर सिंह, उनकी पत्नी स्वाति सिंह और बेटियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

ALSO READ : ये भूत बंगला नहीं साहब…साइंस कालेज है

जहां बसपा कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर की पत्नी और बेटी को ‘पेश’ करने की आवाज उठाई थी। इस मामले में स्वाति सिंह ने 22 जुलाई 2016 को हजरतगंज कोतवाली में बसपा सुप्रीमो मायावती, तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर, राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम, नौशाद अली सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। हालांकि, एफआईआर में पॉक्सो एक्ट शामिल नहीं किया गया था। स्वाति सिंह ने इस पर आपत्ति जताते हुए राज्यपाल से मिलकर बसपाइयों के अपशब्दों की सीडी सौंपी थी।

वापस पार्टी में शामिल कर लिया गया था

सीडी के विश्लेषण के बाद नसीमुद्दीन को छोड़कर रामअचल राजभर, अतर सिंह रावत, नौशाद अली समेत 22 लोगों पर पॉक्सो एक्ट लगाया गया था लेकिन शासन से अनुमति न होने के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई थी। बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह स्वाति सिंह के पति हैं। दयाशंकर को पिछले साल बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, हालांकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद उन्हें वापस पार्टी में शामिल कर लिया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More