राजस्थान में छात्र संघ के चुनाव हो रहे हैं. भरतपुर शहर के महारानी श्री जया कॉलेज में वोटिंग हो रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि कॉलेज में वोट डालने पहुंची छात्राओं के सामने प्रत्याशी पैरों में गिरकर उनसे अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. कॉलेज में सभी प्रत्याशी लाइन लगाकर सड़क पर बैठ गए और वोटरों से अलग-अलग तरीके से मिन्नते कर वोट मांगने लगे. इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
राजनीति की मार ने नेताओं को क्या-क्या सिखा दिया,
बड़े-बड़े वीर नेता को जनता के क़दमों पर झुका दिया….. 😂😂देखें यह वीडियो pic.twitter.com/m79ypdRmLQ— priya singh (@priyarajputlive) August 26, 2022
इसके अलावा छात्राएं प्रत्याशियों से कहने लगी कि आप पैर नहीं छुएं, हम आपका समर्थन करेंगे. लेकिन प्रत्याशी रो-रोकर वोट मांगते हुए नजर आए. प्रत्याशियों ने कहा कि लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और अगर एन वक्त पर इसका परिणाम नहीं मिला तो बड़ा दुख होता है. इसलिए लोटपोट हो कर वोटरों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है. महारानी श्री जया कॉलेज में एबीवीपी से अध्यक्ष प्रत्याशी पवन चिकसाना और एनएसयूआई से अध्यक्ष प्रत्याशी कौशल फौजदार ,सहित कर्मवीर फौजदार उपाध्यक्ष पद के लिए कई प्रत्याशी लाइन लगाकर खड़े होकर पैर छूते हुए नजर आए.
बता दें भरतपुर में छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया सुबह शुरू हुई. कॉलेजों के बाहर लगी वोट डालने के लिए छात्रों की लंबी लाइन देखने को मिली. महारानी श्री जया कॉलेज ब्रज विश्वविद्यालय, आरडी गर्ल्स कॉलेज, राजकीय विधि महाविद्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के महाविद्यालयों में वोटिंग हो रही है.
सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक कॉलेज के बाहर लगभग 100 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. 500 मीटर पहले से ही बैरिकेड लगाकर वाहनों को रोका जा रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम और क्यूआरटी टीम सहित महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है.