राजस्थान पुलिस की इस तरह ‘Pawri Ho Rahi Hai’, देखें वीडियो…
सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘Pawri Ho Rahi Hai’ ट्रेंड कर रहा है। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग इस डायलॉग को कॉपी करते नजर आ रहे हैं।
राजधानी जयपुर में भी इसी से जुड़ा एक मीम इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस वीडियो को राजस्थान पुलिस राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर बनाया गया है।
क्या है वीडियो में-
Hahaha. @PoliceRajasthan way of saying #PawriHoRahiHai #PawriHoRaiHai
Well done, guys! pic.twitter.com/B3FQs6YsDa
— प्रो. राकेश गोस्वामी / Prof. Rakesh Goswami (@DrRakeshGoswami) February 20, 2021
इस वीडियो में तीन युवक एक साथ एक बाइक पर बिना हेलमेट लगाए जा रहे हैं। मस्ती- मजाक के माहौल में युवक वीडियो में बोलते दिखाई देते है कि ‘ये हम है, ये हमारा जयपुर है और और यहां पावरी हो रही है।’
वहीं वीडियो के दूसरे सीन में राजस्थान पुलिस के सिपाही देते हैं। वीडियो को बेहद रोचक अंदाज में बनाया गया है। साथ ही यातायात नियमों के पालन को लेकर भी संदेश दिया गया है।
यहां देखें वीडियो-
म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे ने हाल ही में पाकिस्तानी लड़की के वीडियो को ऐसा म्यूजिकल ट्विस्ट दिया है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: #Shweta करती रही अंतरंगी बातें, लोग चिल्लाते रहे ‘Shweta Your Mic Is On’, वायरल हुई बातचीत…
यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर ऐसे हो रही Indian Army की ‘Pawri’, देखें Viral Video
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]