आवाज उठाना राजनीतिक नहीं होता…, शंभू बॉर्डर पहुंचकर बोलीं विनेश फोगाट
नई दिल्ली: लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर शंभु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के आज यानि शनिवार को 200 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर आज किसानों ने बड़े प्रदर्शन की रणनीति बनाई है. इसी बीच आज शंभु बॉर्डर पर भारतीय रेसलर और महिला पहलवान विनेश फोगाट पहुंचीं. जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन में शंभु बॉर्डर पहुंची विनेश को किसानों ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.
कम नहीं हुई किसानों की ऊर्जा…
बता दें कि, किसानों के समर्थन में पहुंची विनेश ने कहा कि किसान यहाँ काफी समय से बैठे हैं और किसानों की ऊर्जा कम नहीं हुई है. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूँ कि मैं एक किसान परिवार में पैदा हुई हूँ. उन्होंने कहा कि आपकी बेटी आपके साथ है. विनेश ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना पड़ेगा क्योंकि हमारे लिए कोई और नहीं आएगा. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आपकी मांगे पूरी हों, और जब तक आप अपने अधिकार नहीं ले लेते, तब तक वापस न लौटें.” उन्होंने कहा कि ‘हम जब अपनी मांगों के लिए अपनी आवाज उठाते हैं तो यह हर बार राजनीतिक नहीं होता. आपको हमारी बात सुननी चाहिए.’
सरकार से की अपील….
विनेश ने आंदोलन कर रहे किसानों के बीच सरकार से अपील की कि किसान 200 दिनों से यहाँ बैठे हैं, मैं सरकार से चाहती हूँ कि किसानों की मांगों को सुना जाये, यह बहुत दुख की बात है कि किसानों की आवाज को 200 दिनों से नहीं सुना गया. किसानों के हौसलों को देखकर हमे अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए ताकत मिलती है.
ALSO READ: विमान में महिला क्रू मेंबर से छेड़खानी, एक घंटा देरी से भरा उड़ान
ALSO READ: शादी के वक्त मिले गहनों पर सिर्फ लड़की का अधिकार, पिता या पति का नहीं होगा दावा : SC
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने क्या कहा…
गौरतलब है कि किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आंदोलन बहुत तेजी और शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी परीक्षा ले रही है और अभी तक हमारी एक भी मांग पूरी नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर सरकार के सामने अपनी मांगें रखेंगें और नई घोषणाएं भी करेंगे. आंदोलन के 200 दिन पूरे होना एक मील का पत्थर है जो किसानों के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है.